Assam DEE Teacher Result 2025: असम शिक्षक भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

Assam Teacher Result
Assam DEE Teacher Result 2025: असम के अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है। प्राथमिक शिक्षा निदेशालय (DEE), असम ने शिक्षक भर्ती 2025 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। ये परिणाम लोअर प्राइमरी (LP) और अपर प्राइमरी (UP) स्कूलों के लिए जारी किए गए हैं। जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती में हिस्सा लिया था, वे अब अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट dee.assam.gov.in पर देख सकते हैं।
फाइनल सूची में लोअर प्राइमरी के असिस्टेंट टीचर और अपर प्राइमरी के असिस्टेंट टीचर, साइंस टीचर व हिंदी टीचर पदों पर चयनित अभ्यर्थियों के नाम शामिल हैं। यह भर्ती विज्ञापन-A (E-383723/117) और विज्ञापन-B (E-383723/124) दिनांक 26 दिसंबर 2023 के तहत निकाली गई थी।
प्रोविजनल लिस्ट रद्द, केवल फाइनल लिस्ट मान्य
निदेशालय की ओर से जारी सूचना में बताया गया है कि पहले जारी Provisional Merit List अब रद्द कर दी गई है। केवल फाइनल चयन सूची में शामिल उम्मीदवारों को ही नियुक्ति के लिए पात्र माना जाएगा। पुराने लिस्ट के आधार पर किसी भी अभ्यर्थी का दावा स्वीकार नहीं किया जाएगा।
कल होगा अपॉइंटमेंट लेटर वितरण
चयनित उम्मीदवारों को 9 नवंबर 2025 को दोपहर 2 बजे से ओरिएंटेशन और अपॉइंटमेंट लेटर वितरण कार्यक्रम में शामिल होना होगा। इसके अलावा टी ट्राइब्स (OBC वर्ग) के उम्मीदवारों के लिए एक अलग वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसकी तारीख जल्द जारी की जाएगी।
कट-ऑफ और अन्य जानकारी
उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर जिलेवार, पदवार और माध्यमवार कट-ऑफ मार्क्स देख सकते हैं। साथ ही, नियुक्ति पत्र वितरण और जॉइनिंग प्रक्रिया से जुड़ी नवीनतम जानकारी के लिए वेबसाइट को नियमित रूप से चेक करते रहें।
ऐसे चेक करें Assam DEE Final Result 2025
1️⃣ सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट dee.assam.gov.in पर जाएं।
2️⃣ होमपेज पर “Final Result for the Post of Teachers of LP and UP Schools” लिंक पर क्लिक करें।
3️⃣ इसके बाद “Final LP and UP Status” लिंक चुनें।
4️⃣ अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।
5️⃣ आपका सेलेक्शन स्टेटस स्क्रीन पर दिखाई देगा।
6️⃣ परिणाम को डाउनलोड कर भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।
