Arunachal APSSB Recruitment 2025: लैब असिस्टेंट पदों निकली भर्ती, 15 सितंबर से आवेदन शुरू, जानें योग्यता और सैलरी

Arunachal APSSB Lab Assistant Recruitment 2025 Notification
Arunachal APSSB Recruitment 2025: अरुणाचल प्रदेश स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड (APSSB) ने लैबोरेटरी असिस्टेंट (डायरेक्टरेट ऑफ फॉरेंसिक साइंस) होम डिपार्टमेंट पदों के लिए भर्ती अधिसूचना (Advt. No. 06/2025) जारी की है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 15 सितंबर से 30 सितंबर 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट apssb.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। लिखित परीक्षा की संभावित तिथि 16 नवंबर 2025 है। आइए इस भर्ती से जुड़ी सभी जानकारियों पर एक नजर डालते हैं।
वैकेंसी डिटेल्स: कुल पद - 26
- लैबोरेटरी असिस्टेंट (बैलेस्टिक्स): 6
- लैबोरेटरी असिस्टेंट (बायोलॉजी/सीरोलॉजी): 6
- लैबोरेटरी असिस्टेंट (साइबर फॉरेंसिक्स): 1
- लैबोरेटरी असिस्टेंट (फिंगर प्रिंट): 5
- लैबोरेटरी असिस्टेंट (फॉरेंसिक फोटोग्राफी): 6
- लैबोरेटरी असिस्टेंट (नार्कोटिक्स): 1
- लैबोरेटरी असिस्टेंट (क्वेश्चंड डॉक्यूमेंट्स): 1
योग्यता
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से भौतिकी/गणित/अनुप्रयुक्त गणित के साथ बी.एससी. या फोरेंसिक विज्ञान में बी.एससी./एम.एससी.
फोरेंसिक बैलिस्टिक्स विषय/पेपर में से एक के रूप में।
आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदने करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 35 वर्ष (30 सितंबर 2025 तक) होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी।
भर्ती अधिसूचना का PDF डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें।
Arunachal APSSB Recruitment 2025: कैसे करें आवेदन ?
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट apssb.nic.in पर जाएं।
इसके बाद ‘Apply Online’ पर क्लिक करें और वैध ईमेल आईडी व मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करें।
फिर, आवेदन फॉर्म भरें, आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें, फीस का भुगतान करें और सबमिट करें।
अब, फॉर्म का प्रिंट निकालकर अपने पास रख लें।
आवेदन शुल्क
- APST उम्मीदवार: ₹150
- अनारक्षित वर्ग: ₹200
- PWD उम्मीदवार: कोई शुल्क नहीं
- आवेदशन शुल्क सिर्फ ऑनलाइन मोड में ही मान्य होगा।
बता दें कि इस भर्ती के जरिए चयनित उम्मीदवारों को फॉरेंसिक साइंस डायरेक्टरेट के विभिन्न लैब्स में नियुक्त किया जाएगा।
