APSC JE Recruitment 2025: 187 पदों के लिए आवेदन शुरू, जल्द apsc.nic.in पर करें आवेदन

APSC JE Recruitment 2025 Apply For 187 Junior Engineer Post
X

APSC JE Recruitment 2025

असम लोक सेवा आयोग (APSC) ने जूनियर इंजीनियर के 187 पदों के लिए आवेदन शुरू किए। अंतिम तिथि 13 सितंबर 2025 है। योग्यता, फीस, दस्तावेज और आवेदन प्रक्रिया यहां देखें।

APSC JE Recruitment 2025: असम लोक सेवा आयोग (APSC) ने पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में जूनियर इंजीनियर (JE) के 187 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। यह भर्ती विज्ञापन संख्या 27/2025 के तहत निकाली गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 13 सितंबर 2025 तक apsc.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 15 सितंबर 2025 है।

पदों का विवरण

कुल पद: 187

  • सिविल इंजीनियर: 160
  • मैकेनिकल इंजीनियर: 10
  • केमिकल इंजीनियर: 10
  • इलेक्ट्रिकल इंजीनियर: 7

आवेदन शुल्क

सामान्य वर्ग: ₹297.20

OBC/MOBC: ₹197.20

SC/ST/BPL/PwBD: ₹47.20

आवश्यक दस्तावेज

  • संबंधित इंजीनियरिंग शाखा में डिप्लोमा प्रमाणपत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र या आयु प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • PwBD प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • पासपोर्ट आकार का फोटो
  • स्कैन किया हुआ हस्ताक्षर
  • वैध पहचान पत्र (आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि)

योग्यता मानदंड

  • आयु सीमा: 1 जनवरी 2025 को न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष। आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
  • शैक्षणिक योग्यता: किसी भी AICTE मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल या केमिकल इंजीनियरिंग में 3 वर्षीय डिप्लोमा।

आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले APSC की आधिकारिक वेबसाइट apsc.nic.in पर जाएं।
  • इसके बाद होमपेज पर JE Registration 2025 लिंक पर क्लिक करें।
  • फिर, पंजीकरण करें और आवेदन प्रक्रिया आगे बढ़ाएं।
  • अब, फॉर्म भरें, आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें, शुल्क जमा करें और सबमिट करें।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story