APPSC Forest Officer Bharti 2025: 691 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

APPSC Forest Officer 2025
X

APPSC Forest Officer 2025

आंध्र प्रदेश लोक सेवा आयोग (APPSC) ने Forest Beat Officer (FBO) और Assistant Beat Officer (ABO) के पदों पर भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

APPSC Forest Officer Bharti 2025: आंध्र प्रदेश लोक सेवा आयोग (APPSC) ने Forest Beat Officer (FBO) और Assistant Beat Officer (ABO) के पदों पर भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती के तहत कुल 691 पद भरे जाएंगे, जिनमें 256 पद FBO और 435 पद ABO के लिए हैं। इच्छुक उम्मीदवार 16 जुलाई 2025 से 5 अगस्त 2025 रात 11:59 बजे तक फॉर्म भर सकते हैं, ऑफिशियल वेबसाइट psc.ap.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

जरूरी तारीखें

नोटिफिकेशन जारी: 14 जुलाई 2025
आवेदन शुरू: 16 जुलाई 2025
आवेदन की अंतिम तिथि: 5 अगस्त 2025 (रात 11:59 बजे तक)
शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 5 अगस्त 2025
परीक्षा तिथि: जल्द घोषित की जाएगी

पद का नाम पदों की संख्या

  1. Forest Beat Officer (FBO) -256
  2. Assistant Beat Officer (ABO) -435

कुल पद 691
इन सभी पदों की नियुक्ति Andhra Pradesh Forest Subordinate Service के अंतर्गत की जाएगी। चयन प्रक्रिया में मल्टी-स्टेज सेलेक्शन शामिल होगा।

पात्रता मापदंड
शैक्षणिक योग्यता: मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य।
आयु सीमा: उम्मीदवार की उम्र अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए (कटऑफ तिथि के अनुसार)।
शारीरिक मापदंड: भर्ती नियमों के अनुसार आवश्यक फिजिकल स्टैंडर्ड्स को पूरा करना होगा।
चिकित्सा फिटनेस: उम्मीदवार को मेडिकल फिटनेस टेस्ट में भी उत्तीर्ण होना जरूरी है।

यहां जानें आवेदन कैसे करें?

  • उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट psc.ap.gov.in पर जाएं।
  • अब One-Time Profile Registration (OTPR) करें।
  • इसके बाद OTPR ID और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करें।
  • अब "FBO/ABO Recruitment" नोटिफिकेशन को सिलेक्ट करें और फॉर्म भरें।
  • आवश्यक डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और आवेदन शुल्क जमा करें।
  • अंत में आवेदन पत्र सबमिट करें और उसकी प्रति सेव करें।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story