Air Force Vacancy 2025: वायुसेना में म्यूजिशियन पद पर निकली भर्ती, जानें योग्यता और आयुसीमा

Air Force Vacancy
X

वायुसेना में म्यूजिशियन पद पर निकली भर्ती

भारतीय वायुसेना ने अग्निवीरवायु (म्यूजिशियन) पदों के लिए भर्ती का ऐलान किया है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 5 जुलाई 2025 से शुरू होंगे और 13 जुलाई 2025 तक किए जा सकेंगे।

Air Force Vacancy 2025: अगर आपके दिल में देशभक्ति की भावना है और संगीत आपकी आत्मा है, तो भारतीय वायुसेना में म्यूजिशियन बनकर देश सेवा का यह मौका आपको नहीं छोड़ना चाहिए। भारतीय वायुसेना ने अग्निवीरवायु (म्यूजिशियन) पदों के लिए भर्ती का ऐलान किया है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 5 जुलाई 2025 से शुरू होंगे और 13 जुलाई 2025 तक किए जा सकेंगे।

आयुसीमा
चाहे आप ढोलक, हारमोनियम, वायलिन, कीबोर्ड, तबला, बांसुरी, गिटार या ड्रम बजाते हों अगर आप संगीत की किसी भी विधा में निपुण हैं, तो यह मौका आपके लिए है। पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवार इसमें आवेदन कर सकते हैं, बशर्ते वे अविवाहित हों और 17.5 से 21 वर्ष की उम्र के बीच हों।

फिजिकल टेस्ट करना होगा पास
पुरुषों को 6 मिनट 30 सेकंड में 1.6 किमी दौड़ पूरी करनी होगी और 20 उठक-बैठक, पुश-अप व सिट-अप करने होंगे। महिलाओं के लिए 8 मिनट में दौड़ पूरी करनी होगी और कुछ कम शारीरिक गतिविधियां अपेक्षित हैं।

योग्यता की बात करें तो:
10वीं पास उम्मीदवार जिनकी पकड़ किसी भारतीय या विदेशी वाद्य यंत्र पर अच्छी है, और जिन्हें सुर-ताल व गीत की समझ है, वे आवेदन कर सकते हैं। चयन प्रक्रिया में संगीत प्रदर्शन, फिजिकल टेस्ट और मेडिकल जांच शामिल होंगे।

सैलरी की बात करें तो:

  1. पहले साल: ₹30,000 प्रति माह
  2. दूसरे साल: ₹33,000
  3. तीसरे साल: ₹36,500
  4. चौथे साल: ₹40,000

इसके अलावा राशन, ड्रेस, जोखिम भत्ता और अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी।

ऐसे करें आवेदन:
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाएं। वहां दिए गए भर्ती लिंक पर क्लिक करें, मांगी गई जानकारी भरें, डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें, शुल्क भरें और फॉर्म सबमिट कर दें। आवेदन का प्रिंट अपने पास सुरक्षित रखें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story