एम्स बीएससी नर्सिंग रिजल्ट 2025 घोषित: यहां देखें रिजल्ट लिंक, मेरिट लिस्ट और काउंसलिंग जानकारी

Rajasthan HC Recruitment
X

Rajasthan HC Recruitment

AIIMS BSc Nursing Result 2025: एम्स दिल्ली द्वारा इस बहुप्रतीक्षित परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इस साल, AIIMS BSc Nursing परीक्षा 1 जून 2025 को CBT मोड में आयोजित की गई

AIIMS BSc Nursing Result 2025: एम्स दिल्ली द्वारा इस बहुप्रतीक्षित परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। बता दें, इस परीक्षा के माध्यम से देशभर के 18 AIIMS संस्थानों में BSc नर्सिंग प्रोग्राम में एडमिशन दिया जाता है।

जून में हुई थी परीक्षा
इस साल, AIIMS BSc Nursing परीक्षा 1 जून 2025 को CBT मोड में आयोजित की गई थी। हालांकि, अब तक आधिकारिक उत्तर कुंजी जारी नहीं हुई है। उम्मीद की जा रही है कि AIIMS Delhi रिजल्ट के साथ ही उत्तर कुंजी भी जारी कर सकता है, ताकि अभ्यर्थी अपने संभावित स्कोर का अंदाजा लगा सकें। इस बीच, कई छात्र अनौपचारिक आंसर की के जरिए अपनी परफॉर्मेंस का आकलन कर रहे हैं।

इन संस्थानों में मिलता है एडमिशन
इस परीक्षा के माध्यम से देशभर के 18 AIIMS संस्थानों में BSc नर्सिंग प्रोग्राम में एडमिशन दिया जाता है। जैसे ही मेरिट लिस्ट आएगी, उम्मीदवार AIIMS BSc Nursing Result 2025 डाउनलोड लिंक के जरिए अपना परिणाम जांच सकेंगे।

AIIMS BSc Nursing 2025 कटऑफ जारी
कटऑफ की बात करें तो एक्सपर्ट्स द्वारा AIIMS BSc Nursing 2025 की अपेक्षित कटऑफ पहले ही जारी कर दी गई है। हालांकि, आधिकारिक कटऑफ रिजल्ट के साथ ही उपलब्ध कराई जाएगी। मेरिट लिस्ट में स्थान पाने वाले उम्मीदवारों को आगे AIIMS BSc Nursing काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने का मौका मिलेगा, जिसकी जानकारी जल्द ही प्रकाशित की जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story