Indian Army: Agniveer GD Admit Card 2025 जारी, यहां डाउनलोड करें हॉल टिकट @joinindianarmy.nic.in

admit card indian army agniveer gd
Admit Card Indian Army Agniveer GD : भारतीय सेना ने बुधवार, 18 जून 2025 को अग्निवीर जनरल ड्यूटी (GD) भर्ती परीक्षा के लिए Agniveer GD Admit Card 2025 जारी कर दिए हैं। अभ्यर्थी आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर अपने हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं।
कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (CEE) के लिए आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, अग्निवीर जीडी परीक्षा 30 जून से 3 जुलाई, 2025 तक आयोजित की जानी है। परीक्षा की अवधि 60 मिनट होगी। भारतीय सेना ने की ओर से बताया गया है कि अन्य श्रेणियों के लिए एडमिट कार्ड 18 जून, 2025 को जारी होंगे।
अग्निवीर की अन्य श्रेणियां इस प्रकार हैं।
- अग्निवीर ट्रेड्समैन (10वीं और 8वीं)
- अग्निवीर (टेक)
- अग्निवीर महिला सैन्य पुलिस
- सोल टेक (NA)
- हवलदार (शिक्षा – आईटी/साइबर, भाषाविद्)
- सिपाही फार्मा
- JCO RT (पंडित, मौलवी, ग्रंथी आदि)
- JCO कैटरिंग
- हवलदार SV ऑटो कार्टो
- अग्निवीर क्लर्क/एसकेटी (टाइपिंग टेस्ट सहित)
अग्निवीर एडमिट कार्ड 2025: डाउनलोड करने की प्रक्रिया
- आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाएं
- होम पेज पर “उम्मीदवार लॉगिन” सेक्शन पर क्लिक करें
- लॉगिन करने के लिए यूजरनेम और पासवर्ड दर्ज करें
- स्क्रीन पर एडमिट कार्ड प्रदर्शित होगा
- उसे डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर रखें
एडमिट कार्ड के साथ ID प्रूफ भी जरूरी
भारतीय सेना द्वारा 30 जून से 3 जुलाई, 2025 तक आयोजित की जानी वाली परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड के साथ ID प्रूफ अनिवार्य किया गया है। इसलिए अभ्यर्थी परीक्षा हॉल में एडमिट कार्ड के साथ अपना आईडी प्रूफ लेकर ही जाएं।