जेठमलानी का अपनी ही पार्टी पर निशाना, बोले बीजेपी के बजाय नीतीश को देंगे वोट

X
By - haribhoomi.com |3 Oct 2015 6:30 PM
राम जेठमलानी ने कहा कि बीजेपी बिहार की जनता के साथ धोखा कर रही है
नई दिल्ली. बीजेपी के नेता और वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी ने अपनी ही पार्टी पर एक बार फिर निशाना साधा है। जेठमलानी ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि उन्हें आरक्षण को लेकर सही बयान देने चाहिए। ।
ये भी पढें- अखिलेश ने की अखलाक के परिवार से मुलाकात, सरकार पीड़ितों की करेगी हर संभव मदद
जेठमलानी ने कहा कि संविधान संशोधन के बिना आरक्षण नीति की समीक्षा नहीं की जा सकती ऐसा किया जाता है तो यह धोखा हैजेठमलानी ने भागवत पर आरोप लगाया कि यह सब बिहार में वोट बटोरने की रणनीति के तहत किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी बिहार की जनता के साथ धोखा कर रही है।
यही नहीं जेठमलानी पीएम नरेंद्र मोदी और अरुण जेटली पर निशाना साधने से भी नहीं चूके। जेठमलानी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने कालाधन वापस लाकर 15 लाख रुपये हर किसी के खाते में देने का वादा किया था। जबकि पीएम मोदी और उनके भ्रष्ट वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कालाधन वापस लाने के लिए कोई भी कदम नहीं उठाया।
जेठमलानी ने साथ ही यह भी कहा कि अगर उन्हें वोट करना हो तो बीजेपी के बजाय नीतीश कुमार को वोट करेंगे।
जेठमलानी ने कहा कि मोदी का समर्थन उन्होंने सिर्फ इसलिये किया क्योंकि उन्हें लगता था कि उनकी सरकार अच्छा काम करेगी।
इसे भी पढें- दादरी कांडः मंदिर के पुजारी पर उठे सवाल, सहारनपुर-मुजफ्फरनगर दंगों के समय मौजूद था बाबा
यही नहीं जेठमलानी ने यह मांग भी की है कि मोदी पब्लिक स्टेटमेंट जारी कर यह साफ करें कि पिछड़ों के आरक्षण को लेकर सरकार कोई दखल नहीं देगी। जेठमलानी ने आगे कहा कि क्या मोहन भागवत संसद से संविधान संशोधन पारित करवाने की उम्मीद करते हैं, जबकि हालिया सत्र में एक साधारण कानून तक पारित नहीं हो सका।
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, खबर से जुड़ी अन्य जानकारी -
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS