बिहार : आरा कोर्ट ब्लास्ट मामलें में जेडीयू MLA सुनील पांडेय गिरफ्तार

बिहार : आरा कोर्ट ब्लास्ट मामलें में जेडीयू MLA सुनील पांडेय गिरफ्तार
X
सुनील पांडेय को भोजपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
भोजपुर. बिहार में आरा कोर्ट ब्लास्ट मामले में जेडीयू के विधायक सुनील पांडेय को गिरफ्तार कर लिया गया है। विधायक पर ब्लास्ट के साथ-साथ आरोपी लंबू शर्मा को छिपाने में मदद करने का आरोप है। जिसके चलते जेडीयू विधायक सुनील पांडेय को भोजपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
आपको बता दें कि बिहार की तरारी असेंबली सीट से विधायक पांडेय की गिरफ्तारी डिस्ट्रिक हेडक्वॉर्टर आरा में मौजूद एसपी ऑफिस में की गई। एसपी ऑफिस उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया था।

जानकारी के मुताबिक दिल्ली में गिरफ्तार किए गए लंबू शर्मा से जब पुलिस ने उसके ममदगार का नाम पूछा तो उसने विधायक सुनील पांडेय का नाम लिया। लंबू से पूछताछ और तफ्तीश के दौरान पुलिस को पांडेय के खिलाफ ठोस सबूत मिलने के बाद ही सुनील पांडेय को गिरफ्तार किया गया।

ये भी पढ़ें- पटना को दहलाने की साजिश नाकाम, पुलिस ने बरामद किया 145 किलो विस्फोटक

गौरतलब है कि जनवरी में लंबू शर्मा व उसके साथी अखिलेश की आरा कोर्ट में पेशी के दौरान सुबह करीब 11.30 बजे बम विस्फोट हो गया था। इसमें एक अज्ञात महिला और एक सिपाही की मौत हो गई थी। वही विस्फोट के बाद आसपास मची अफरा-तफरी का फायदा उठा कर लंबू फरार हो गया था। वहीं बम मास्टर लंबू शर्मा के इकबालिया बयान के बाद सुनियोजित तरीके से यह गिरफ्तारी हुई।

ये भी पढ़ें- बिहार:विधानपरिषद चुनाव में BJP गठबंधन की बड़ी जीत

पांडेय की गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थकों में जबरदस्त आक्रोश है। फिलहाल सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कराने के बाद सुनील पांडेय को न्यायिक हिरासत के लिए सीजेएम के यहां पेश किया गया। जहां से उन्हें 11 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, पूरी खबर-

खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को
विज्ञापन
फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

विज्ञापन
Next Story
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन