जम्मू-कश्मीर में दूसरे फेस के लिए वोटिंग जारी, धमकियों के बाद भी लोग डाल रहे वोट, 25 फीसदी हुआ मतदान
जम्मू कश्मीर में स्थानीय निकाय चुनावों लोग अपना वोट डालने में बढ़ चढ़कर भाग ले रहे हैं। दूसरे चरण राज्य के 13 जिलों के 284 केन्द्रों में सुबह 8 बजे तक सबसे ज्यादा मतदान कठुआ में रिकार्ड किया गया है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 10 Oct 2018 11:42 AM GMT
जम्मू कश्मीर के स्थानीय निकाय चुनाव के लिए दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है। स्थानीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण में पूरे राज्य के 13 जिलों में वोटिंग डाली जा रही है। वहीं इसमें 384 वॉर्ड शामिल है।
#JammuAndKashmir: Voter turnout recorded till 10 am in the second phase of local body elections in the state. pic.twitter.com/OAc5FNq6Ag
— ANI (@ANI) October 10, 2018
स्थानीय निकायों के चुनावों में लोग अपना वोट डालने में बढ़ चढ़कर भाग ले रहे हैं बांदीपोरा के साथ साथ कठुआ में भी लोग लंबी लंबी कतारों के साथ मतदान में भाग ले रहे हैं । ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, सुबह 10 बजे तक 11 जिलों में करीब 25 फीसदी तक मतदान हो चुका है।
इसे भी पढ़ें :- अल्पेश ठाकोर ने निर्दोष होने का दावा किया, उत्तर प्रदेश और बिहार के मुख्यमंत्रियों को लिखा पत्र
स्थानीय निकाय चुनावो में राज्य के कठुआ जिले में सर्वाधिक 39.4% मतदान दर्ज किया गया है। वहीं करीब 5 जिलों में बंपर वोटिंग हो रही है। इस में एक हजार से अधिक प्रत्याशी मैदान में हैं। बता दें कि चार चरण में होने वाले मतदान का पहला चरण 8 अक्टूबर को हुआ और अंतिम चरण का मतदान 16 अक्तूबर को होगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story