जैक कैलिस ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को कहा अलविदा, खेलते रहेंगे आईपीएल

X
By - haribhoomi.com |31 July 2014 12:00 AM IST
कैलिस ने वनडे में 11,579 रन बनाए और 328 मैचों में 273 विकेट लिए हैं।
विज्ञापन
नई दिल्ली. क्रिकेट के महानतम ऑलराउंडर क्रिकेटरों में शुमार साउथ अफ्रीका के जैक कैलिस ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी20) को बुधवार अलविदा कह दिया। इन्होंने एक साल पहले टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था। कैलिस के टेस्ट से संन्यास के बाद क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने कहा था कि 38 बरस का यह खिलाड़ी वनडे क्रिकेट के लिए उपलब्ध रहेगा और वे वर्ल्ड कप 2015 में खेलना चाहते हैं।
लेकिन कैलिस के क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा से क्रिकेट एक्सपर्ट और उनके फैंस अचंभित हैं। उनके फैंस जो 2015 वर्ल्ड कप में उन्हें खेलते हुए देखना चाहते थे वे इस फैसले से काफी निराश हैं। उन्होंने हाल में हुए श्रीलंका खिलाफ तीन वनडे मैचों में खराब बल्लेबाजी की। उन्होंने तीन पारियों में सिर्फ पांच रन बनाए। कैलिस ने कहा कि श्रीलंका में लचर प्रदर्शन ने उन्हें क्रिकेट से संन्यास लेने के लिए प्रेरित किया, हालांकि उन्होंने कहा कि वह आईपीएल और अन्य टी20 क्रिकेट लीग में खेलना जारी रखेंगे।
साउथ अफ्रीका ने अभी तक आईसीसी वर्ल्ड कप नहीं जीता है। ऐसे में अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप से ठीक पहले सीमित ओवर के क्रिकेट से कैलिस का संन्यास लेना वर्ल्ड कप के लिए साउथ अफ्रीका की तैयारियों में गहरा धक्का लगा।
कैलिस विश्व के बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ियों में से एक है जो उनका रिकॉर्ड बोलता है। कैलिस ने वनडे में 11,579 रन बनाए जबकि 328 मैचों में उन्होंने 273 विकेट लिए हैं। इसमें उन्होंने 17 शतक और 86 अर्धशतक जड़े हैं। कैलिस ने 1996 से बाद 5 आईसीसी विश्व कप में देश का प्रतिनिधित्व किया है।
नीचे की स्लाइड्स में जानिए, उनके करियर का पूरा ग्राफ क्या कहता है-
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
विज्ञापन
Next Story
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS