सचिन-सौरभ के बीच होगी आर-पार की जंग, नहीं खेल सकेंगे फीकरू

X
By - haribhoomi.com |19 Dec 2014 6:30 PM
एटलेटिको डि कोलकाता के प्रमुख स्ट्राइकर फिकरू टेफेरा चोट के कारण केरला ब्लास्टर्स के खिलाफ आईएसएल फुटबाल का फाइनल नहीं खेल सकेंगे।
मुंबई. करीब दस सप्ताह तक 60 रोमांचक मुकाबलों के बाद अब इंडियन सुपर लीग फुटबाल टूर्नामेंट के पहले सत्र में खिताब की जंग रविवार को एटलेटिको डि कोलकाता और केरला ब्लास्टर्स के बीच होगी।
इस मुकाबले में क्रिकेट का भी रंग होगा क्योंकि केरला टीम के सह मालिक सचिन तेंदुलकर हैं जबकि एटीके के मालिकों में सौरव गांगुली भी शामिल है। दोनों अपनी अपनी टीमों की हौसलाअफजाई के लिये दीर्घा में मौजूद होंगे। लीग चरण में ये दोनों टीमें तीसरे और चौथे स्थान पर रही थी जबकि सेमीफाइनल हारने वाली चेन्नइयिन एफसी और एफसी गोवा शीर्ष दो स्थानों पर थी। फाइनल में पहुंचने के बावजूद ब्लास्टर्स और एटीके का लीग चरण और सेमीफाइनल का सफर एक दूसरे से विपरीत रहा।
ब्लास्टर्स ने शुरुआती कुछ मैचों में संघर्ष करने के बाद टूर्नामेंट के आखिरी दौर में वापसी की। उन्होंने पहले सेमीफाइनल में शीर्ष पर काबिज चेन्नइयिन एफसी को हराया। दूसरे सेमीफाइनल में अतिरिक्त समय में गोल करके औसत के आधार पर चेन्नइयिन को 4-3 से हराकर फाइनल में पहुंचे। दूसरी ओर एटीके ने शुरुआत में बेहतरीन प्रदर्शन किया लेकिन बाद में उनका फार्म खराब होता चला गया। एफसी गोवा को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराकर उसने फाइनल में जगह बनाई। कोच अंतोनियो हबास की टीम ने पिछले 12 मैचों में से सिर्फ एक जीता।
नहीं खेल सकेंगे फीकरू
एटलेटिको डि कोलकाता के प्रमुख स्ट्राइकर फिकरू टेफेरा चोट के कारण केरला ब्लास्टर्स के खिलाफ आईएसएल फुटबाल का फाइनल नहीं खेल सकेंगे। इथियोपिया का यह स्ट्राइकर इलाज के लिये दक्षिण अफ्रीका रवाना होगा जिसे एटीके ने रिलीज कर दिया है। टीम के सह मालिक उत्सव पारिख ने कहा, फिकरू चोट के कारण फाइनल नहीं खेल सकेंगे। हमने उन्हें जल्दी फिट होने के लिए फाइनल से पहले रिलीज करने का फैसला किया है।
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, क्या वादा किया है दोनों टीमों के कप्तानों ने -
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Tags
Next Story
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS