ISIS ने लांच किया अपना सोशल नेटवर्किंग साइट, खलीफा डॉट कॉम दिया नाम

X
By - haribhoomi.com |11 March 2015 12:00 AM
मंगलवार को आईएस की ओर से जारी एक वीडियो में एक बच्चा एक व्यक्ति को गोली मारते दिखा।
विज्ञापन
दुबई. सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक और ट्विटर की मुख्यधारा से प्रतिबंध झेल रहे आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने अपना खुद का सोशल नेटवर्क 'खलीफा बुक' लांच किया है। नवभारत टाइम्स और वोकेटिव डॉट कॉम के मुताबिक 5elafabook.com डोमेन नेम से लांच यह साइट ऑफलाइन चल रही है और इसका ट्विटर अकाउंट भी सस्पेंड शो कर रहा है।
इस साइट के एक पेज पर इस्लामिक स्टेट के पहचान चिह्न के साथ विश्व के नक्शे पर डॉट के निशान से इसके दायरे को दर्शाया गया है। इस साइट का मुख्य उद्देश्य अपने समर्थकों को जोड़ना और ऑनलाइन भर्तियों को प्रोत्साहित करना है। बताया जाता है कि इस साइट पर एक सोशलकिट प्रोग्राम है, जो लोगों को सपोर्ट गाइड करता है।
आईएस मासूमों को जिहादी बना रहा है। मंगलवार को आईएस की ओर से जारी एक वीडियो में एक बच्चा एक व्यक्ति को गोली मारते दिखा। वीडियो में बताया कि गया कि मारा गया व्यक्ति इजराइली जासूस था। वीडियो में मारे गए व्यक्ति की पहचान 19 वर्षीय मोहम्म्द सैद इस्माइल मुसल्लम के तौर पर बताई गई है, जो अरब मूल का इजराइली नागरिक था। आईएस ने वीडियो में कहा कि मुसल्लम एक इजराइली एजेंट था, जिसे आईएस में घुसपैठ के लिए भेजा गया था।
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, पूरी खबर -
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
विज्ञापन
Next Story
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS