भारत को अपने लोगों से ही खतरा, कई राज्यों के युवा ले रहे हैं ISIS में रूचि

भारत को अपने लोगों से ही खतरा, कई राज्यों के युवा ले रहे हैं ISIS में रूचि
X
इन शहरों में बेंगलुरु और हैदराबाद के साथ गुवाहाटी तो शामिल है ही, छोटे शहर भी चिंचवाड़, उन्नाव भी शामिल है।

नई दिल्ली. खुफिया एजेंसियों के सर्वे में यह सनसनीखेज खुलासा हुआ है कि आतंकी संगठन आईएस में दिलचस्पी लेने वाले शहरों में श्रीनगर और मुंबई देश के टॉप पांच शहरों में शामिल है, जहां के युवा इंटरनेट से संगठन के बारे में जानकारी ले रहे हैं। इन शहरों में बेंगलुरु और हैदराबाद के साथ गुवाहाटी तो शामिल है ही, छोटे शहर भी चिंचवाड़, उन्नाव भी शामिल है। मुंबई एक मात्र ऐसा महानगर है, जहां के युवा आईएस के बारे में ऑनलाइन दिलचस्पी ले रहे हैं। सर्वे में यह बात भी सामने आई कि आईएस का जादू 18 से 30 साल के युवाओं पर सबसे ज्यादा चल रहा है।

श्रीलंका के नौसेनिकों किया 16 भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार, पार कर गए थे समुद्र सीमा

एक अंग्रेजी अखबार के अनुसार सूची में श्रीनगर, गुवाहाटी, पुणे का उपनगरीय इलाका चिंचवाड, हावड़ा, मुंबई क्रमश: एक से 5वें स्थान पर हैं। छठे स्थान पर कानपुर के पास उन्नाव जिला है। सर्वे के परिणामों को बारह राज्यों के मुख्यसचिवों के साथ बैठक में रखा गया है। यह भी पता चला है कि उत्तर प्रदेश एकमात्र ऐसा राज्य है, जहां के सबसे ज्यादा शहरों में आईएस के प्रचार को देखा और सुना जाता है। सबसे चिंता इस बात पर जताई गई है कि आईएस के बारे में जानकारी लेने वालों में विभिन्न पृष्ष्ठभूमि से जुड़े युवा हैं।

अलगाववादी नेता मसर्रत आलम फिर हुए अरेस्ट

गौरतलब है कि कश्मीर में 26 सालों से पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद से जूझ रहे सुरक्षाबलों के लिए अब आईएस नई चुनौती के रूप में सामने आ गया है। इसकी आधिकारिक घोषणा भी शुक्रवार को कर दी गई है कि कश्मीर में आईएस है। अभी तक इसके कश्मीर आने के प्रति सिर्फ संदेश दिए जा रहे थे।

फांसी को खत्म करने का समय अभी नहीं आया है

नीचे की स्लाइड्स में पढें, खबर से जुड़ी अन्य जानकारी -
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर -

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story