क्या IS मार डालेगा जापानी नागरिकों को! फिरौती का टाइम हो रहा है खत्म

तोक्याे. खूंखार आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट द्वारा बंधक बनाए गए जापान के दो व्यक्तियों की रिहाई के लिए फिरौती देने की अंतिम समय सीमा आज खत्म हो रही है लेकिन अब तक इस मामले का कोई हल नहीं निकला है। मध्य पूर्व में राजनयिक पहुंच के अभाव में जापान अपने एक पत्रकार एवं एक निजी सुरक्षा कंपनी के संस्थापक सहित दो व्यक्यिों की रिहाई के लिए इधर-उधर हाथ मार रहा है।
आईएस बच्चों को बना रहा क्रूर, दो रूसी जासूसों को उतारा मौत के घाट
हालांकि, दो जापानियों ने इस्लामिक स्टेट संगठन के एक नेता से कल संपर्क कर इस मामले को बातचीत के जरिए सुलझाने की पेशकश की, लेकिन यह साफ नहीं है कि जापानी सरकार इस विचार को मानेगी या नहीं। दोनों बंधकों के परिजनों को जापानी सरकार से उम्मीद है की सरकार हर संभव प्रयास कर दानों को बचा लेगी। इन दोनों जापानियों का कहना है कि उनके इस्लामिक स्टेट के एक नेता से संबंध हैं।
शार्ली हेब्दो हमले को अफगान तालिबान ने बताया सही, पैगम्बर के कार्टून की निंदा की
उग्रवादियों ने एक वीडियो संदेश में धमकी दी है यदि उन्हें 20 करोड़ अमेरिकी डॉलर फिरौती के रूप में नहीं मिलते हैं, तो वे 72 घंटे के अंदर दोनों बंधकों की हत्या कर देंगे। इस वीडियो के जारी करने के समय के आधार पर बंधकों की रिहाई की अंतिम समय सीमा आज किसी भी वक्त खत्म हो सकती है। सरकारी प्रवक्ता योशिहिडे सुगा ने कल बताया कि जापान 47 वर्षीय स्वतंत्र पत्रकार केंजी गोटो एवं एक निजी सुरक्षा कंपनी के संस्थापक हरना युकावा (42) को बंधक बनाने वालों तक पहुंचने के लिए सभी संभव चैनलों की मदद ले रहा है।
पेरिस हमला: अलकायदा ने पहले भी किया था ऑफिस पर हमला, संपादक पर था इनाम
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Tags
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS