IRCTC की नई स्कीम- रेल टिकट कंफर्म नहीं होने पर हवाई सफर कराएगा रेलवे

IRCTC की नई स्कीम- रेल टिकट कंफर्म नहीं होने पर हवाई सफर कराएगा रेलवे
X
इस स्कीम के तहत अगर आप का टिकट कंफर्म नहीं हुआ है और चार्ट बन गई है तो आपके पास कम भाड़े में फ्लाइट से जाने का ऑप्शन होगा।

नई दिल्ली. रेलवे ने यात्रियों को बहुत बड़ा उपहार दिया है। जिन यात्रियों का आखिरी मौके पर रेल टिकट वेटिंग लिस्ट से आउट हो जाएंगा, उन्हें अब घबराने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि IRCTC नई स्कीम लेकर आई है जिससे ऐसे पैसेंजरों को आखिरी वक्त पर भी मुनासिब दाम पर एयर टिकट मुहैया कराया जाएगा।

बांग्लादेश: धार्मिक कट्टरपंथियों ने ली एक और ब्लॉगर की जान, अब तक 3 की हत्या

इंडियन रेलवे से सफर करने वालों का यह दर्द तो सिर्फ वही जान सकते हैं, जिन्होंने यह झेला है। इस स्कीम के तहत अगर आप का टिकट कंफर्म नहीं हुआ है और चार्ट बन गई है तो आपके पास कम भाड़े में फ्लाइट से जाने का ऑप्शन होगा। है न यह खुशखबरी, है न मस्त स्कीम! अब टिकट कंफर्म नहीं होने पर कॉम्पिटिटिव रेट में आपको फ्लाइट का टिकट मिल सकेगा। कॉम्पिटिटिव रेट के बारे में अभी विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है।

आईआरसीटीसी के अनुसार यह स्कीम कुछ यूं काम करेगी:
1. आपके पास वेटिंग टिकट होना चाहिए।
2. चार्ट बनने के समय तक आपका टिकट कंफर्म नहीं होना चाहिए।
3. आपके टिकट बुकिंग की तारीख यात्रा से कम से कम तीन दिन पहले की होनी चाहिए।
4. ऊपर की तीनों शर्तों पर खरे उतरने वाले यात्री को इस स्कीम के तहत आईआरसीटीसी द्वारा ई-मेल पर फ्लाइट सर्च करने का ऑप्शन दिया जाएगा।
5. आपके गंतव्य तक या उस रास्ते में पड़ने वाली फ्लाइट में अगर सीट उपलब्ध होगी तो उसे अगले दिन के लिए बुक करने का ऑप्शन दिया जाएगा।
6. यात्री को फ्लाइट का भाड़ा चुकाना होगा. इसमें ट्रेन के भाड़े को नहीं घटाया जाएगा और यह पहले से चल रही व्यवस्था के तहत आपके बैंक अकाउंट में रिफंड किया जाएगा।
7. ट्रेन चलने और फ्लाइट की उड़ान में अगर समय का ज्यादा अंतर नहीं है तो फ्लाइट की टिकट न लें। अगर आप एयरपोर्ट समय पर नहीं पहुंच पाए तो आपको किसी भी तरह का रिफंड नहीं मिलेगा या मिलेगा भी तो बहुत ही कम।
इसके अलावा उस स्थान या आस-पास के किसी स्थान तक फ्लाइट उपलब्ध होने पर ही इस ऑफर का फायदा मिल सकेगा। इसके लिए आपको आईआरसीटीसी की ओर से ईमेल मिलेगा। इसके लिए irctc.co.in पर लॉग इन करना होगा। लॉग इन करने के बाद ट्रेन टिकट से अपना नाम चुनना होगा और फ्लाइट सर्च पर क्लिक करना होगा। गंतव्य स्थान तक फ्लाइट उपलब्ध होने पर आपको अगले दिन का बटन चुनना होगा और टिकट बुक करना होगा। बता दें खबर का स्रोत एनबीटी.कॉम है।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story