पाक को ईरान की खुली धमकी-बोला घुसपैठ रोके पाकिस्तान नही तो मिलेगा माकूल जवाब

पाक को ईरान की खुली धमकी-बोला घुसपैठ रोके पाकिस्तान नही तो मिलेगा माकूल जवाब
X
मई के महीने में ईरानी बार्डर गार्ड ने ने पाकिस्तान की सीमा में ३ किलोमीटर तक घुसकर एक पाकिस्तानी नागरिक की हत्या कर दी थी

नई दिल्ली. ईरान ने पाकिस्तान से ईरान और पाकिस्तान सीमा पर घुसपैठ रोकने को कहा है, और अगर पाकिस्तान ने इस पर ध्यान नही दिया तो ईरान इसका माकूल जवाब देगा। ईरान का आरोप है कि पाकिस्तान की ओर से कई सारे आतंकवादी इरान में प्रवेश कर रहे हैं, और उनको पाकिस्तान की ओर से संरक्षण प्राप्त है।

जनरल हुसैनी ने आगाह किया पाक को-

इस्लामिक रिव्यूल्यूशन गार्ड कार्पस के ब्रिगेडेयर जनरल हुसैन सलामी ने गुरुवार को कहा कि सीमा सुरक्षा पड़ोसी देशों के लिए एक आम और अहम जरूरत है, और अगर चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कोई देश इस दायित्व को पूरा करने में असमर्थ है तो इरान इसका पर कार्यवाही करेगा। हम किसी देश में मामलों में हस्तक्षेप के खिलाफ हूं। लेकिन दूसरे देशो को भी चाहिए कि वो भी इसका पालन करें।

इरान तेजा से आतंकवाद को खत्म करेगा-

अगर वो ऐसा नही करेंगे तो दूसरे देशों के लिए मुश्किल हो जाएगा। आगे सालामी ने कहा है कि आतंकवाद आज की दुनिया में पड़ोसी देशों के लिए सबसे बड़ी समस्या है। पड़ोसी देश को चाहिए कि वो आतंकवाद पर काबू पाएं और अगर वो ऐसा नही कर सकते तो मैं आतंकवाद को बिना ढ़िलाई के साथ खत्म करुंगा।

इससे पहले भी ईरान पाक को सुधरने की धमकी दे चुका है-
इस साल मई के महीने में ईरानी बार्डर गार्ड ने ने पाकिस्तान की सीमा में ३ किलोमीटर तक घुसकर एक पाकिस्तानी नागरिक की हत्या कर दी थी, जबकि दूसरा घायल हो गया था। ये घटना बलुचिस्तान की पंजार जिले की है। ईरान ने कई और मामलों में पाकिस्तानी प्रदेशो में सेना भेजने की धमकी दी है।
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, पाकिस्तान क्यों नही मानता है-
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

  • 1
  • 2
  • 3

  • Next Story