IPL 8: फाईनल की जंग के लिए CSK और MI में होगी भिडंत, खलेगी मैक्कुलम की कमी

X
By - haribhoomi.com |18 May 2015 6:30 PM
दो बार की चैंपियन चेन्नई को नई सलामी जोड़ी तलाशनी होगी
मुंबई. चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल के पहले क्वालीफायर में मंगलवार को आत्मविश्वास से भरी मुंई इंडियंस से खेलेगी तो उसे आक्रामक सलामी बल्लेबाज ब्रेंडन मैक्कूलम की कमी जरुर खलेगी ।
दो चैपिंयनों की टक्कर
दो पूर्व चैंपियनों के बीच होने वाले इस मैच की विजेता टीम को 24 मई को ईडन गार्डंस पर होने वाले फाइनल में सीधे जगह मिलेगी। वहीं हारने वाली टीम को 20 मई को राजस्थान रायल्स और रायल चैलेंर्जस बेंगलूर के बीच पुणे में होने वाले मैच के विजेता से 22 मई को एलिमिनेटर खेलकर फाइनल में जगह बनाने का मौका मिलेगा। दो बार की चैंपियन चेन्नई को नई सलामी जोड़ी तलाशनी होगी चूंकि मैकुलम 21 मई से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही टेस्ट श्रखंला के लिए स्वदेश रवाना हो चुके हैं।
मुंबई का खेल शबाब पर
दूसरी ओर मुंबई ने खराब शुरुआत से उबरते हुए फार्म हासिल कर लिया है। सलामी बल्लेबाज पार्थिव पटेल और लैंडल सिमंस शानदार फार्म में हैं। उनके बाद कप्तान रोहित शर्मा, वेस्टइंडीज के कीरोन पोलार्ड, अंबाती रायुडू और हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे। ऐसे में उन्हें रोकना चेन्नई के तेज गेंदबाजों आशीष नेहरा, मोहित शर्मा, स्पिनर आर अश्विन , रविंद्र जडेजा और पवन नेगी के लिए बड़ी चुनौती होगा। मुंबई पिछले आठ में से सात मैच जीत चुकी है और एकमात्र हार उसे आरसीबी के खिलाफ मिली जिसमें एबी डिविलियर्स ने 59 गेंद में नाबाद 133 रन बनाए थे। दूसरी ओर चेन्नई ने पिछले सात में से चार मैच गंवाए हैं।
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, अन्य जानकारी-
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS