जेईई परीक्षा परिणाम हैकिंग मामले में जांच करेगा एचआरडी

जेईई परीक्षा परिणाम हैकिंग मामले में जांच करेगा एचआरडी
X
रविवार को रिजल्ट के दिन हुई थी वेबसाइट की हैकिंग
विज्ञापन
नई दिल्ली. जेईई एडवांस के रिजल्ट की वेबसाइट पर साइबर अटैक के मामले में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय अब एफआईआर दर्ज करने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए उन्होंने आईआईटी गुवाहाटी से कहा है कि वो इस मामले की जांच करे और एफआईआर दर्ज कराएं। मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक इस मामले में कोचिंग संस्थान भी शक के घेरे में हैं।
छात्र नहीं देख पाए रिजल्ट
बीते रविवार को जेईई का परिणाम घोषित हुआ तो छात्र वेबसाइट पर अपना रिजल्ट नहीं देख पाए। शुरू में उन्हें लगा कि ऐसा हैवी ट्रैफिक की वजह से हो रहा होगा। लेकिन बाद में पता चला कि यह सुनियोजित अटैक की तरह है। जिसमें असामान्य आईडी से हिट्स हो रहे हैं। एक मिनट में दस हजार या इससे ज्यादा भी रिक्वेस्ट आने लगी थी। यह वेबसाइट पर साइबर अटैक था जिसकी पुष्टि होने के बाद परिणाम को दूसरी वेबसाइट पर शिफ्ट किया गया।
गुवाहाटी की टीम करेगी पड़ताल
आईआईटी गुवाहाटी की एडमिन की टीम देख रही है कि किस सर्वर से यह हुआ उसकी जांच में जुटी हुई है। मंत्रालय ने कहा है कि इसकी जांच करके एफआईआर दर्ज कराई जाए। सूत्र ने कहा कि इस साल ही परीक्षा परिणाम के दिन वेबसाइट पर अटैक नहीं हुआ है। बीते वर्ष भी ऐसी घटना हो चुकी है। लेकिन उसे कुछ वक्त के बाद ठीक कर लिया गया था। पिछले साल हुए साइबर अटैक के मामले में जांच करने पर पता चला कि यह कुछ छात्रों की बदमाशी थी। उस वक्त कोई एक्शन नहीं लिया गया था।
कोचिंग संस्थानों पर शक
मंत्रालय को इस बार कोचिंग संस्थानों पर भी शक है। इसे काफी गंभीरता से लिया जा रहा है। इसलिए एफआईआर दर्ज करने को भी कहा गया है। साइबर विशेषज्ञों के मुताबिक किसी वेबसाइट को कुछ वक्त के लिए बंद करने के लिए इस तरह के हमले किए जाते हैं। इसमें एक समय पर ढेर सारे आईडी से उस वेबसाइट में रिक्वेस्ट भेजी जाती हैं। यह मैनुवली नहीं होता है। बल्कि एक सर्वर के जरिए किया जाता है, जिससे वेबसाइट पर टैफिक इतना ज्यादा हो जाता है कि वेबसाइट कै्रश हो जाती है।
विज्ञापन
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलोकरें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

विज्ञापन
Next Story
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन