आरक्षण नहीं, प्रतिभा के दम पर आगे बढ़ेंगे मुसलमान: नजमा हेपतुल्ला

X
By - Ajit Pathak |23 May 2015 6:30 PM
पिछड़ेपन का दंश झेल रहे इस समाज से भाजपा की अगुवाई वाली सरकार ने जो वादे किए थे, उन सब पर अमल किया जा चुका है।
नई दिल्ली. वोट बैंक की नजर से देखा जा रहा मुस्लिम समाज अब बदलाव के मुहाने पर खड़ा है। अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री नजमा हेपतुल्ला का मानना है कि देश के मुसलमान आरक्षण नहीं, अपनी प्रतिभा के दम पर आगे बढ़ेंगे। 'हरिभूमि' से विशेष बातचीत के दौरान नजमा ने कहा कि आर्थिक, सामाजिक व शैक्षिक तौर पर पिछड़ेपन का दंश झेल रहे इस समाज से भाजपा की अगुवाई वाली सरकार ने जो वादे किए थे, उन सब पर अमल किया जा चुका है।
सवाल- मुस्लिम समाज के मन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति नाराजगी दूर होती नहीं दिख रही है
जवाब- मुस्लिम समाज के मन में शको-शुबहा का जो बीज डाला गया था उसके पीछे वोट बैंक की राजनीति थी। आखिर, लंबे समय तक एक दल की ही सरकार केंद्र में रही। बावजूद, अल्पसंख्यक समुदाय पिछड़ा क्यों रह गया? एनडीए सरकार के सत्ता में आने पर अल्पसंख्यक मंत्रालय के बंद होने की भी बात कह मुस्लिमों को बरगलाने की कोशिश हुई, लेकिन प्रधानमंत्री ने मुझे इस मंत्रालय का दायित्व दिया। यह पहली सरकार है जो 'सबका साथ सबका विकास' के शासन मंत्र के तहत मुसलमानों के समग्र विकास की ओर ध्यान दे रही है।
सवाल- मुस्लिम समाज का एक तबका समय-समय पर आरक्षण की मांग करता रहा है। आपकी क्या राय है?
जवाब- मुल्क में जो सबसे पिछड़ा तबका था, एससी-एसटी, उसको सबल बनाने के लिए आरक्षण की व्यवस्था की गई। आरक्षण भी एक हद तक ही हो सकता है। मेरा पूरा जोर अल्पसंख्यकों में अपनी प्रतिभा के दम पर रोजगार हासिल करने की ताकत पैदा करने पर है। इसलिए मैं इस वर्ग की शिक्षा, रोजगार और माली हालत सुधारने पर ध्यान दे रही हूं। मैं खुद को आरक्षण या किसी अन्य पचड़े में नहीं डालना चाहती। ऐसा होने पर मंत्रालय लक्ष्य से भटक जाएगा।
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, पूरा इंटरव्यू-
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS