भारतीय रेलवे ने लॉन्च किया बिना इंटरनेट के चलने वाला एप, ट्रेन में अपराध से बचाएगा

भारतीय रेलवे ने लॉन्च किया बिना इंटरनेट के चलने वाला एप, ट्रेन में अपराध से बचाएगा
X
शिकायत करते ही यात्री की समस्या व उसकी लोकेशन संबंधित जोनल सिक्योरिटी कंट्रोल तक पहुंच जाएगी।

भोपाल. ट्रेनों में होने वाली वारदातों को रोकने के लिए रेलवे ने आर मित्र नामक एप लांच किया है। यह एप बिना इंटरनेट के भी चलेगा। ट्रेन में होने वाली वारदातों के तुरंत बाद सूचना मिलने पर जल्द ही आरपीएफ पीड़ित की मदद के लिए ट्रेन में पहुंच सकेगी। इससे आरोपी को जल्द ही पकड़ने में मदद मिल सकेगी। चलती ट्रेन में चोरी, लूट व छेड़छाड़ जैसे अपराध होने पर कई बार रेलवे के इमरजेंसी नंबर मदद के लिए नाकाफी साबित होते हैं। इसके लिए रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) यात्रियों को तत्काल मदद के लिए मोबाइल एप्लिकेशन 'आर मित्र' लॉन्च किया है।

4G का है जमाना, लेकिन यूज करने से पहले इन बातों को भूल ना जाना

इसे एंड्रॉयड वर्जन के मोबाइल पर डाउनलोड किया जा सकता है। यह इंटरनेट के बिना भी काम करेगा। इसके जरिए शिकायत करने पर आरपीएफ के पास शिकायतकर्ता की लोकेशन भी पहुंचेगी, जिससे उसकी तत्काल मदद की जा सकेगी। ट्रायल शुरू किया है। इस एप्लिकेशन का ट्रायल कुछ जोनों पर शुरू किया गया है। सफल होने पर इसे सभी जोन में लॉन्च किया जाएगा।
ऐसे करेगा कामः- शिकायत करते ही यात्री की समस्या व उसकी लोकेशन संबंधित जोनल सिक्योरिटी कंट्रोल तक पहुंच जाएगी और उसे नजदीक के आरपीएफ थाने से तत्काल मदद मुहैया कराई जाएगी। शिकायत का निपटारा होने के बाद आरपीएफ की ओर से एक फीडबैक कॉल भी शिकायतकर्ता के पास जाएगी। यह एप्लिकेशन महिलाओं के अलावा बुजुर्ग और बच्चों के लिए काफी उपयोगी साबित होगा।
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, रेलवे स्टेशनों पर हो सकेंगे मोबाइल रिचार्ज-
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story