कौन है शहजाद?: UP ATS ने जिसे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया

UP ATS arrest Rampur's Shahzad
Shahzad Arrested by UP ATS: उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने मुरादाबाद से एक युवक को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी रामपुर जिले के टांडा का रहने वाला है। वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए स्लीपर सेल के तौर काम करता था।
उत्तर प्रदेश एटीएस ने जासूसी के आरोप में जिस शहजाद को गिरफ्तार किया है, वह रामपुर के टांडा स्थित आजाद नगर मोहल्ले का रहने वाला है। पिता का नाम अब्दुल बहाब है। भारत-पाकिस्तान सीमा पर वह अवैध तरीके से कपड़े और मसालों की तस्करी करता था। इसी दौरान आईएसआई के संपर्क में आया और उसके लिए काम करने लगा। एटीएस ने मुरादाबाद से गिरफ्तार किया है।
जासूसी के अलावा शहजाद पर यह आरोप
- स्पेशल टास्क फोर्स के मुताबिक, शहजाद राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी संवेदनशील जानकारी पाकिस्तान स्थित अपने आकाओं को देता था। कई बार वह पाकिस्तान जा चुका है।
- सीमा पार से कॉस्मेटिक्स, कपड़े, मसाले सहित अन्य वस्तुओं की तस्करी में भी लिप्त था।
- मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शहजाद आईएसआई को खुफिया जानकारी देने के अलावा उसके ऑपरेशन में भी शामिल रहा।
- जांच में पता चला है कि भारत में काम कर रहे अन्य पाकिस्तानी एजेंटों को उसने रुपए भी ट्रांसफर किए थे।
- यूपी से कुछ लोगों को पाकिस्तान भेजने में भी मदद करने का आरोप है।आईएसआई एजेंटों की मदद से ही इन्हें वीजा और यात्रा दस्तावेज उपलब्ध कराए गए।
- भारत में सक्रिय आईएसआई एजेंटों के लिए भारतीय सिम कार्ड की व्यवस्था करने में भी मदद की है।
हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को भी गिरफ्तार
कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत ने पाकिस्तान और आतंकवादी गतिविधियों से जुड़े तमाम लोगों की तलाश कर रही है। पिछले दिनों हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को भी जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। ज्योति मल्होत्रा 7 मई से 10 मई तक भारत और पाकिस्तान के बीच 4 दिन चले सैन्य संघर्ष के दौरान पाकिस्तान उच्चायोग में तैनात अधिकारी के संपर्क में थी। भारत ने उस अधिकारी को अवांछित घोषित कर निष्कासित कर दिया है।
