PM Modi Varanasi visit: मोदी ने काशी को दी 2200 करोड़ की सौगात, PM किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वाराणसी में जनता को संबोधित किया।
PM Modi Varanasi visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में करीब ₹2,200 करोड़ की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। यह उनका 51वां दौरा था अपने लोकसभा क्षेत्र का।
पीएम मोदी ने वाराणसी-भदोही रोड और छितौनी-शूल टंकेश्वर रोड के चौड़ीकरण और मजबूतीकरण का उद्घाटन किया। इसके साथ ही, हरदत्तपुर रेलवे ओवरब्रिज का भी उद्घाटन हुआ, जिससे मोहन सराय-अडालपुरा रोड पर ट्रैफिक जाम की समस्या में राहत मिलेगी।
प्रधानमंत्री ने डलमंडी, लहरतारा-कोटवा, गंगापुर, बाबतपुर जैसे क्षेत्रों में ग्रामीण और शहरी सड़कों के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण के कार्यों का शिलान्यास किया। साथ ही, खलीसपुर यार्ड और लेवल क्रॉसिंग 22C पर नए रेलवे ओवरब्रिज की भी नींव रखी।
इस दौरे में बिजली के क्षेत्र में भी बड़ी घोषणाएं हुईं। पीएम मोदी ने स्मार्ट डिस्ट्रीब्यूशन प्रोजेक्ट और अंडरग्राउंड इलेक्ट्रिकल इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े कार्यों का शिलान्यास किया, जिसकी कुल लागत ₹880 करोड़ से अधिक है।
LIVE: PM Shri @narendramodi lays foundation stone, inaugurates development works in Varanasi, Uttar Pradesh. #ViksitKashi https://t.co/cRCAhtuCtm
— BJP (@BJP4India) August 2, 2025
Live Updates
- 2 Aug 2025 12:42 PM
LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी दौरे पर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "हमारे किसान, हमारे लघु उद्योग, हमारे रोजगार इनका हित हमारे लिए सर्वोपरि है, सरकार इस दिशा में हर प्रयास कर रही है। लेकिन देश के नागरिक के रूप में भी हमारे कुछ दायित्व हैं। देश हित में हर पल, हर बार, हर जगह देशवासियों के मन में एक भाव जगाना होगा और वह है- हम स्वदेशी का संकल्प लें।"
#WATCH | वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "हमारे किसान, हमारे लघु उद्योग, हमारे रोजगार इनका हित हमारे लिए सर्वोपरि है, सरकार इस दिशा में हर प्रयास कर रही है लेकिन देश के नागरिक के रूप में भी हमारे कुछ दायित्व हैं... देश हित में हर पल, हर बार, हर जगह देशवासियों के मन में… pic.twitter.com/6QapqWNKfF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 2, 2025 - 2 Aug 2025 12:40 PM
LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी दौरे पर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज दुनिया की अर्थव्यवस्था कई आशंकाओं से गुजर रही है, अस्थिरता का माहौल है। ऐसे में दुनिया के देश अपने-अपने हितों पर फोकस कर रहे हैं, भारत को भी अपने आर्थिक हितों को लेकर सजग रहना ही है।"
#WATCH | वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "... आज दुनिया की अर्थव्यवस्था कई आशंकाओं से गुजर रही है, अस्थिरता का माहौल है। ऐसे में दुनिया के देश अपने-अपने हितों पर फोकस कर रहे हैं, भारत को भी अपने आर्थिक हितों को लेकर सजग रहना ही है..."
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 2, 2025
(सोर्स: DD) pic.twitter.com/bFB7qqkoTt - 2 Aug 2025 12:27 PM
LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी दौरे पर
पीएम मोदी ने कहा, "ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत के स्वदेशी हथियारों की ताकत पूरी दुनिया ने देखी है। हमारे एयर डिफेंस सिस्टम, स्वदेशी मिसाइलें, स्वदेशी ड्रोन ने आत्मनिर्भर भारत की ताकत को साबित किया है। खासकर हमारी ब्रह्मोस मिसाइलें, इनकी दहशत भारत के हर दुश्मन के भीतर भर गई है।"
#WATCH | वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत के स्वदेशी हथियारों की ताकत पूरी दुनिया ने देखी है। हमारे एयर डिफेंस सिस्टम, स्वदेशी मिसाइलें, स्वदेशी ड्रोन ने आत्मनिर्भर भारत की ताकत को साबित किया है। खासकर हमारी ब्रह्मोस मिसाइलें, इनकी दहशत भारत… pic.twitter.com/1p9zI4GM0R
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 2, 2025 - 2 Aug 2025 12:20 PM
LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी दौरे पर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "यह नया भारत है। यह नया भारत भोलेनाथ को भी पूजता है और देश के दुश्मनों के सामने काल भैरव भी बन जाता है।"
#WATCH | वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "यह नया भारत है। यह नया भारत भोलेनाथ को भी पूजता है और देश के दुश्मनों के सामने काल भैरव भी बन जाता है।"
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 2, 2025
(सोर्स: DD) pic.twitter.com/yc8Bjrm0y4 - 2 Aug 2025 12:16 PM
LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी दौरे पर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "सब समझते हैं कि पाकिस्तान परेशान है। लेकिन कांग्रेस और समाजवादी पार्टी, पाकिस्तान के दर्द को बर्दाश्त नहीं कर सकते। पाकिस्तान रो रहा है, और यहाँ कांग्रेस और सपा, आतंकवादियों की हालत देखकर रो रहे हैं। कांग्रेस लगातार हमारी सेना के पराक्रम का अपमान कर रही है। कांग्रेस ने ऑपरेशन सिंदूर को 'तमाशा' कहा है। वोटबैंक और तुष्टिकरण की इस राजनीति में समाजवादी पार्टी भी कम नहीं है। उनके नेता सवाल कर रहे थे कि पहलगाम के आतंकवादी इसी दिन क्यों मारे गए? क्या मुझे कोई कार्रवाई करने से पहले उनसे फोन करके पूछना चाहिए? कोई भी समझदार व्यक्ति जवाब दे सकता है, क्या हमें आतंकवादियों को मारने के लिए इंतज़ार करना चाहिए? क्या हमें उन्हें भागने का मौका देना चाहिए था? ये वही लोग हैं जो सत्ता में रहते हुए आतंकवादियों को क्लीन चिट दे देते थे, और अब जब आतंकवादी मारे जा रहे हैं तो परेशान हैं। उन्हें ऑपरेशन का नाम 'सिंदूर' रखने से दिक्कत है।"
#WATCH | Varanasi, UP: Prime Minister Narendra Modi says, "Everyone understands that Pakistan is upset. But Congress and the Samajwadi Party cannot handle the pain that Pakistan is going through. Pakistan is crying, and here, Congress and SP are crying, seeing the condition of… pic.twitter.com/y861CEtnBE
— ANI (@ANI) August 2, 2025 - 2 Aug 2025 12:12 PM
LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी दौरे पर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "जब सामने अन्याय और आतंक होता है, तो महादेव अपना 'रौद्र रूप' धारण करते हैं। दुनिया ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत का यह चेहरा देखा। जो कोई भी भारत के साथ खिलवाड़ करेगा, उसे 'पाताल लोक' में भी नहीं बख्शा जाएगा। दुर्भाग्य से, कुछ लोगों को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पसंद नहीं आ रही है। कांग्रेस और उसके अनुयायी और मित्र इस तथ्य को पचा नहीं पा रहे हैं कि भारत ने पाकिस्तान के आतंकी शिविरों को नष्ट कर दिया।"
#WATCH | Varanasi, UP: Prime Minister Narendra Modi says, "... When there is injustice and terror in front, Mahadev adorns his 'Rudra roop'. The world saw this face of India during Operation Sindoor. Anyone who messes with India will not be spared even in 'pataal lok'.… pic.twitter.com/5VpYOPMaIA
— ANI (@ANI) August 2, 2025 - 2 Aug 2025 12:04 PM
LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी दौरे पर
पीएम मोदी ने कहा, "मोदी के विकास का मंत्र है- 'जो जितना पिछड़ा उसे उतनी ज्यादा प्राथमिकता'। इस महीने केंद्र सरकार ने एक और नई योजना को मंजूर दी है जिसका नाम है प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना। इस योजना पर 24 हजार करोड़ रुपये किसानों के कल्याण के लिए खर्च किए जाएंगे। देश के ऐसे जिले जो पिछली सरकारों की गलत नीतियों के कारण विकास की राह में पिछड़ गए थे। उन जिलों पर प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना का फोकस होगा।"
#WATCH | वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मोदी के विकास का मंत्र है- 'जो जितना पिछड़ा उसे उतनी ज्यादा प्राथमिकता'। इस महीने केंद्र सरकार ने एक और नई योजना को मंजूर दी है जिसका नाम है प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना। इस योजना पर 24 हजार करोड़ रुपये किसानों के कल्याण… pic.twitter.com/Opk3LjTk5p
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 2, 2025 - 2 Aug 2025 11:53 AM
LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी दौरे पर
पीएम मोदी कहा, "हमारी सरकार किसानों के कल्याण के लिए अथक प्रयास कर रही है। पिछली सरकारों ने अपने वादों में से एक भी पूरा नहीं किया। भाजपा सरकार जो वादा करती है, उसे पूरा करती है। पीएम किसान सम्मान निधि सरकार की दृढ़ इच्छाशक्ति और इरादों की मिसाल बन गई है। सपा और कांग्रेस जैसी विकास विरोधी सरकारें अफवाहें फैलाती थीं और लोगों को हर संभव तरीके से गुमराह करती थीं। यह देश के लिए बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक निराश विपक्ष इन झूठी उम्मीदों के साथ जी रहा है। वे बस किसानों से झूठ बोल सकते हैं और उन्हें गुमराह कर सकते हैं। पीएम किसान सम्मान निधि अपनी शुरुआत से ही बिना रुके चल रही है। अब तक लाभार्थी किसानों के खातों में 3.75 लाख करोड़ रुपए जमा किए जा चुके हैं। अकेले काशी के किसानों को 900 करोड़ रुपए मिले हैं।"
#WATCH | Varanasi, UP: Prime Minister Narendra Modi says, "Our government is working tirelessly for the welfare of farmers. The earlier governments did not even fulfil one scheme they had promised. BJP government delivers what it promises. PM Kisan Samman Nidhi has become an… pic.twitter.com/SosQ43LgZP
— ANI (@ANI) August 2, 2025 - 2 Aug 2025 11:51 AM
LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी दौरे पर
पीएम मोदी ने कहा, "कुछ दिनों पहले मैं तमिलनाडु में था, मैं वहां 1000 साल पुराने एक ऐतिहासिक मंदिर गया था जिसे महान राजा राजेंद्र चोल ने बनवाया था। राजेंद्र चोल ने उत्तर भारत से गंगाजल लाकर उत्तर को दक्षिण से जोड़ा था। आज काशी तमिल संगमम जैसे प्रयासों के माध्यम से इसे आगे बढ़ाने का एक विनम्र प्रयास हो रहा है। देश की एकता की हर बात एक नई चेतना जगाती है और तभी ऑपरेशन सिंदूर सफल होता है। 140 करोड़ देशवासियों की एकता ही ऑपरेशन सिंदूर की ताकत बनती है।"
#WATCH | वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "कुछ दिनों पहले मैं तमिलनाडु में था, मैं वहां 1000 साल पुराने एक ऐतिहासिक मंदिर गया था जिसे महान राजा राजेंद्र चोल ने बनवाया था। राजेंद्र चोल ने उत्तर भारत से गंगाजल लाकर उत्तर को दक्षिण से जोड़ा था... आज काशी तमिल संगमम जैसे… pic.twitter.com/WGFWKmbuO8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 2, 2025 - 2 Aug 2025 11:46 AM
LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी दौरे पर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "ऑपरेशन सिंदूर जवानों के पराक्रम का वह पल और आज किसानों को प्रणाम करने का अवसर। आज यहां एक विराट किसान उत्सव का आयोजन हो रहा है। देश के 10 करोड़ किसान भाई-बहनों के खातों में 21 हजार करोड़ रुपये PM किसान सम्मान निधि के रूप में भेजे गए हैं और जब काशी से धन जाता है तो वह अपने आप प्रसाद बन जाता है।"
#WATCH | वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "ऑपरेशन सिंदूर जवानों के पराक्रम का वह पल और आज किसानों को प्रणाम करने का अवसर। आज यहां एक विराट किसान उत्सव का आयोजन हो रहा है। देश के 10 करोड़ किसान भाई-बहनों के खातों में 21 हजार करोड़ रुपये PM किसान सम्मान निधि के रूप में… pic.twitter.com/4VwMh9iKf6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 2, 2025
