भारत स्काउट्स एंड गाइड्स: 61 साल बाद 'जम्बूरी' का ऐतिहासिक आयोजन, PM मोदी करेंगे उद्घाटन; जानें क्या है जम्बूरी?

19th Jamboree event will organised in up after 61 year
X

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( फाइल फोटो ) 

उत्तर प्रदेश में 61 साल बाद 'भारत स्काउट एंड गाइड्स' की 19वीं राष्ट्रीय जम्बूरी आयोजित होगी। इस सात दिवसीय कार्यक्रम का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 नवंबर को लखनऊ में उद्घाटन करेंगे।

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ इस नवंबर एक बहुत ही खास आयोजन की तैयारी कर रही है। पूरे 61 साल बाद, लखनऊ को 'भारत स्काउट्स एंड गाइड्स' की 19वीं राष्ट्रीय जम्बूरी की मेजबानी करने का मौका मिला है। इसे आप युवाओं के एक बड़े त्योहार की तरह समझ सकते हैं, जहां देश और विदेश से हजारों की संख्या में स्काउट और गाइड्स इकट्ठा होंगे। यह कार्यक्रम 23 से 29 नवंबर तक चलेगा, जिसका उद्घाटन 24 नवंबर को खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।

क्या है यह जम्बूरी?

जम्बूरी एक बहुत बड़ा कैंप होता है, जो कई दिनों तक चलता है। इसमें स्काउट और गाइड्स एक साथ एक ही जगह पर रहते हैं। यह सिर्फ एक कैंपिंग नहीं होती, बल्कि यह युवाओं को अनुशासन, टीम वर्क और आत्मनिर्भरता सिखाने का एक जरिया है। इस दौरान वे कई तरह के खेल, रोमांचक गतिविधियां, विज्ञान से जुड़े काम और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेते हैं।

लखनऊ में बन रही है खास 'टेंट सिटी'

इस बड़े आयोजन के लिए, लखनऊ के वृंदावन योजना में एक बहुत बड़ी 'टेंट सिटी' बसाई जाएगी है। यह कोई साधारण टेंट नहीं होंगे, बल्कि इसमें विश्वस्तरीय सुविधाएं होंगी ताकि देश-विदेश से आने वाले हजारों युवा आराम से और सुरक्षित महसूस कर सकें। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की निगरानी में यह पूरा इंतजाम किया जा रहा है। सरकार का मकसद है कि आने वाले प्रतिभागियों को एक ऐसा माहौल मिले जो आधुनिक हो, सुरक्षित हो और उन्हें प्रेरित करे। इस टेंट सिटी में करीब 35 हजार लोगों के रहने की व्यवस्था की जाएगी। इस भव्य टेंट सिटी के लिए 29 सितंबर को भूमि पूजन का कार्यक्रम भी रखा गया है, जिसमें कई बड़े मंत्री और अधिकारी शामिल होंगे।

प्रधानमंत्री मोदी का जम्बूरी से पुराना रिश्ता

इस कार्यक्रम का उद्घाटन करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी जम्बूरी से गहरा नाता रहा है। साल 2009 में जब स्काउटिंग के 100 साल पूरे हुए थे, तब उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में अहमदाबाद में हुई जम्बूरी में हिस्सा लिया था। अब बतौर प्रधानमंत्री, वे 32 हजार से भी ज्यादा प्रतिभागियों को संबोधित करेंगे। यह उनके लिए एक खास मौका है और युवाओं के लिए भी एक बड़ी प्रेरणा है।

61 साल बाद मिला यह मौका

आपको जानकर हैरानी होगी कि उत्तर प्रदेश को यह मेजबानी पूरे 61 साल बाद मिली है। इससे पहले साल 1964 में प्रयागराज ने चौथी जम्बूरी की मेजबानी की थी। उसके बाद से यह मौका अब मिला है। भारत में पहली जम्बूरी 1953 में हैदराबाद में हुई थी, और तब से अब तक 18 जम्बूरी हो चुकी हैं। यह 19वीं राष्ट्रीय जम्बूरी है।

युवाओं के लिए एक बड़ा अवसर

यह जम्बूरी सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं है, बल्कि यह नई पीढ़ी को नेतृत्व, जिम्मेदारी और सामाजिक दायित्व सिखाने का एक बड़ा मंच है। जब हजारों युवा एक साथ मिलकर रहते हैं, सीखते हैं और काम करते हैं, तो इससे यह साबित होता है कि संगठित होकर वे राष्ट्र के भविष्य को बदल सकते हैं। यह आयोजन युवाओं की ऊर्जा को सही दिशा देगा और उन्हें बेहतर इंसान बनने में मदद करेगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story