आगरा में आंधी से टूटा पीपापुल: दूल्हे ने भागकर बचाई जान, बारिश का अलर्ट जारी

दूल्हे ने भागकर बचाई जान, बारिश का अलर्ट जारी
X
आगरा से चौंकाने वाला मामला सामने आया। तेज आंधी से चंबल नदी पर बने पीपे पुल दो हिस्सों में बंट गया।

Agra: उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज एकदम बदल गया है। तेज आंधी, धूल भरी हवाएं और अचानक होने वाली बारिश ने लोगों को हैरान कर दिया है। आगरा से चौंकाने वाला मामला सामने आया। तेज आंधी से चंबल नदी पर बने पीपे पुल दो हिस्सों में बंट गया। उसी वक्त एक बारात पुल से गुजर रही थी। जैसे ही पुल टूटता नजर आया, दूल्हा और बाराती घबरा गए और सभी लोग गाड़ियों से उतरकर सुरक्षित जगह की ओर दौड़ पड़े। गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं आई और कोई नुकसान नहीं हुआ।

नोएडा में टीन शेड उड़े
वहीं, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी आई, जिससे कई जगह पेड़, बिजली के खंभे और होर्डिंग्स गिर गए। डीएम चौराहे पर एक रेड लाइट सीधे एक कार पर जा गिरी। मथुरा में तेज गर्मी के बीच जोरदार बारिश हुई, जबकि फिरोजाबाद और फतेहपुर सीकरी में भी मौसम ने करवट ली। सुबह अयोध्या, बाराबंकी और बलरामपुर में भी तेज हवाओं के साथ बारिश का सिलसिला चला, और लखनऊ में हल्की बारिश ने लोगों को थोड़ी राहत दी।

बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने रविवार को भी 14 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है, खासतौर पर पूर्वांचल के जिलों में। साथ ही 23 मई तक पूरे राज्य में 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी आंधी चलने की चेतावनी दी गई है। वहीं, पश्चिमी यूपी के 18 शहरों में लू का खतरा बना हुआ है।

हीटवेव की एडवाइजरी जारी
योगी सरकार ने हीटवेव को लेकर एडवाइजरी जारी की है, जिसमें दोपहर 12 से शाम 4 बजे के बीच घर से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है। अगर निकलना जरूरी हो तो शरीर को पूरी तरह ढककर रखें और हाइड्रेटेड रहें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story