गोरखपुर: महिला से लूट करने वाले दो बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार, पुलिस की गोली से घायल

Gorakhpur robbery news
X
UP Crime News: गोरखपुर के गीडा क्षेत्र में ढाबा संचालिका से लूट करने वाले दो बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार। पुलिस फायरिंग में दोनों को पैर में गोली लगी, अस्पताल में भर्ती।

UP Crime News: गोरखपुर के गीडा क्षेत्र में एक ढाबा संचालिका से लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो शातिर बदमाशों को पुलिस ने शुक्रवार देर रात मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ देईपार मोड़ के पास हुई, जहां पुलिस की जवाबी फायरिंग में दोनों आरोपितों के पैरों में गोली लगी। घायल बदमाशों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने उनके पास से एक पिस्टल, कारतूस और लूट में प्रयुक्त बाइक बरामद की है।

महिला से चेन और मोबाइल छीना

एसपी नॉर्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि देवरिया निवासी अशोक तिवारी की पत्नी सुमित्रा तिवारी कालेसर जीरो प्वाइंट पर ढाबा चलाती हैं। गुरुवार देर रात दो बदमाश सफेद अपाचे बाइक से ढाबे पर पहुंचे। हथियार दिखाकर उन्होंने सुमित्रा तिवारी के गले से सोने की चेन और मोबाइल फोन लूट लिया।

मुठभेड़ की पूरी कहानी

पीड़िता की तहरीर पर गीडा पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का केस दर्ज कर जांच शुरू की। सर्विलांस और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस को पता चला कि दोनों आरोपित देईपार-जैतपुर मार्ग से गुजरने वाले हैं। जांच के दौरान शुक्रवार देर रात चेकिंग अभियान के तहत पुलिस ने जब बाइक सवारों को रोकने की कोशिश की, तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाशों को पैर में गोली लगी और उन्हें मौके पर ही दबोच लिया गया।

बदमाशों की पहचान और कबूलनामा

गिरफ्तार आरोपितों की पहचान औरैया जनपद के थाना कोतवाली क्षेत्र के नारामनपुर निवासी शिवा जाटव और अश्वनी कुमार के रूप में हुई है। दोनों ने पूछताछ में गीडा क्षेत्र में महिला से हुई लूट की वारदात को स्वीकार कर लिया है। पुलिस उनके आपराधिक इतिहास की भी जांच कर रही है।

एसपी नॉर्थ का बयान

एसपी उत्तरी गोरखपुर जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि समय रहते बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है। "यह पुलिस की सतर्कता और तकनीकी जांच का ही परिणाम है कि आरोपितों को जल्द पकड़ लिया गया।"

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story