डिंपल यादव पर मौलाना की टिप्पणी से मचा बवाल: लखनऊ में FIR दर्ज, NDA का संसद के बाहर विरोध

dimple-yadav-comment-controversy
X

डिंपल यादव

डिंपल यादव पर मौलाना साजिद रशीदी की आपत्तिजनक टिप्पणी से बवाल, लखनऊ में FIR दर्ज।

UP News: समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी अब मौलाना साजिद रशीदी पर भारी पड़ती नजर आ रही है। ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन (AIIA) के अध्यक्ष मौलाना रशीदी ने एक टीवी डिबेट के दौरान डिंपल यादव के पहनावे पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी, जिससे राजनीतिक और सामाजिक हलकों में जबरदस्त नाराज़गी देखने को मिल रही है।

संसद के बाहर NDA का विरोध प्रदर्शन

इस विवादित बयान के खिलाफ एनडीए सांसदों ने संसद के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। विरोध में महिलाओं की भागीदारी भी देखने लायक थी। ताजा जानकारी के अनुसार, मौलाना साजिद रशीदी के खिलाफ लखनऊ में FIR दर्ज की गई है।

बांसुरी स्वराज का तंज – "अखिलेश यादव क्यों चुप हैं?"

इस पूरे मामले पर बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने भी अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा, “अखिलेश यादव अभी तक चुप क्यों हैं? उनकी पत्नी पर सार्वजनिक मंच से अभद्र टिप्पणी हुई और समाजवादी पार्टी चुप है।” उन्होंने तुष्टिकरण की राजनीति पर भी निशाना साधते हुए कहा, "एक महिला सांसद के सम्मान से ज्यादा अगर राजनीति मायने रखती है, तो यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।"

क्या है पूरा मामला?

मामला एक टीवी चैनल की डिबेट से जुड़ा है, जिसमें एक मस्जिद में सपा नेताओं की बैठक को लेकर बहस हो रही थी। बहस के दौरान मौलाना साजिद रशीदी ने एक तस्वीर दिखाते हुए कहा कि "बैठक में दो महिलाएं हैं, एक ने सिर ढका है, जबकि दूसरी (डिंपल यादव) ने नहीं।" इस दौरान उन्होंने डिंपल यादव के पहनावे पर टिप्पणी कर दी। इसके बाद सोशल मीडिया पर जमकर विरोध हुआ और कई महिला नेताओं और संगठनों ने इसे महिला सम्मान का अपमान बताया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story