बुलंदशहर में भीषण हादसा: तेज रफ्तार कार पुलिया से टकराकर 5 फीट नीचे गिरे, भड़की आग; जिंदा जलने से 5 की मौत

Bulandshahr Car accident: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में बुधवार (18 जून) को भीषण हादसा हो गया। तेज रफ्तार स्विफ्ट कार पुलिया तोड़कर सड़क से 5 फीट नीचे गिरी। गिरते ही कार में आग भड़क उठी। कार सवार 5 लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई। जिंदा बची महिला के दोनों पैर टूट गए। दिल दहला देने वाले हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची। महिला को अस्पताल में भर्ती कराया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। एक्सीडेंट जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के जानीपुर चंदौस तिराहे के पास हुआ।
शादी में शामिल होकर दिल्ली लौट रहा था परिवार
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली का परिवार रिश्तेदार की शादी में शामिल होने बदायूं के सहसवान आया था। शादी में शामिल होकर पूरा परिवार दिल्ली लौट रहा था। स्विफ्ट कार में परिवार के छह लोग सवार होकर बुधवार सुबह साढ़े तीन बजे दिल्ली के लिए रवाना हुए। सड़क पर दौड़ रही तेज रफ्तार कार जानीपुर चंदौस तिराहे के पास कार चालक को झपकी आ गई।
हादसे में इनकी हुई मौत
कार बेकाबू हो गई और पुलिया तोड़ते हुए सड़क से 5 फीट नीचे गिर गई। गिरते ही कार में भीषण आग लग गई। कार सवार किसी को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला। हादसे में मोमिना (24), उनके पति जुबैर (30), दो साल के बेटे जैनुल, मोमिना के भाई तनवीज (26) और उनकी पत्नी निदा (23) की मौत हो गई। मोमिना की बहन गुलनाज उर्फ भुर्रो गंभीर रूप से घायल है।
क्रेन से कार को बाहर निकाला
हादसे की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड की टीम ने कार में लगी आग बुझाई। इसके बाद पुलिस ने क्रेन बुलवाकर कार को बाहर निकलवाया। गुलनाज को जहांगीराबाद सीएचसी में भर्ती कराया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
