बरेली में दंगा: 'I Love मोहम्मद' प्रदर्शन में बवाल, नमाज के बाद पथराव- पुलिस लाठीचार्ज; कई घायल

I Love Mohammad poster controversy Bareilly
Bareilly Violence: उत्तर प्रदेश के बरेली शहर में शुक्रवार को ‘आई लव मोहम्मद’ पोस्टर विवाद को लेकर भारी बवाल मच गया। जुमे की नमाज के बाद हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर आए और देखते ही देखते माहौल हिंसक हो गया। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया, जिसके जवाब में पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर किया। इस झड़प में कई पुलिसकर्मी और प्रदर्शनकारी घायल हो गए।
घटना का केंद्र श्यामगंज इलाका रहा, जहां नमाज के बाद इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान के आह्वान पर लोग जमा हुए। उन्होंने गुरुवार को ही ‘आई लव मोहम्मद’ पोस्टर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की घोषणा की थी और प्रशासन को चेतावनी दी थी कि यदि कार्रवाई न हुई तो बड़ा आंदोलन होगा। प्रशासन ने प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी थी, लेकिन नमाज के बाद भीड़ सड़कों पर उतर आई।
#WATCH | Protestors gathered outside Ala Hazrat Dargah & IMC chief Maulana Tauqeer Raza Khan's house holding 'I Love Mohammad' placards after the Friday prayers in Bareily, UP. Heavy security is deployed at both spots. pic.twitter.com/rcZSAQyH8S
— ANI (@ANI) September 26, 2025
पुलिस ने पहले बातचीत की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहने पर हालात बिगड़ गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक प्रदर्शनकारियों ने अचानक पुलिस वाहनों और जवानों पर पथराव शुरू कर दिया। एक पुलिसकर्मी घायल हो गया, जबकि कई प्रदर्शनकारियों को लाठीचार्ज में चोटें आईं। घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। बाजार बंद हो गए और स्कूल-कॉलेजों की छुट्टी कर दी गई।
#WATCH | Police deploy lathi charge as protestors pelt stones in Bareilly, UP, during the protests after the Friday prayers.
— ANI (@ANI) September 26, 2025
Protestors gathered outside Ala Hazrat Dargah & IMC chief Maulana Tauqeer Raza Khan's house, holding 'I Love Mohammad' placards. Heavy security is… pic.twitter.com/jm7bdvDfiR
कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन ने 4,000 से अधिक पुलिसकर्मी, रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) और पीएसी की टुकड़ियां तैनात कीं। ड्रोन से निगरानी और फ्लैग मार्च किया गया। जिला मजिस्ट्रेट और एसएसपी ने संयुक्त बयान में कहा कि स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन रविवार तक धारा 144 लागू रहेगी। पुलिस ने दो एफआईआर दर्ज की हैं और उपद्रवियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
मौलाना तौकीर रजा ने अपने घर से घेराबंदी के बीच बयान दिया कि मुसलमान नमाज के बाद शांतिपूर्ण ढंग से लौटें, लेकिन अगर प्रशासन रोकेगा तो जिम्मेदारी उसकी होगी। हालांकि, उनके समर्थकों ने इमामिया ग्राउंड पर धरना देने की कोशिश की, जिसे पुलिस ने नाकाम कर दिया।
#WATCH | UP | Protestors detained during 'I love Mohammad' protest in Bareilly today brought to police station by police pic.twitter.com/OLIMHwWahh
— ANI (@ANI) September 26, 2025
यह विवाद शाहजहांपुर से शुरू हुआ था, जहां कथित तौर पर पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की गई थी। इसके बाद यह आंदोलन लखनऊ, उन्नाव, कौशांबी, काशीपुर और हैदराबाद तक फैल गया। लेकिन बरेली की घटना सबसे ज्यादा हिंसक रही।
जानकारों का मानना है कि इस तरह के विवाद धार्मिक भावनाओं को भड़काकर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ सकते हैं। वहीं, विपक्ष ने इसे वोट बैंक की राजनीति करार दिया। फिलहाल बरेली में तनाव बरकरार है और अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।
बरेली में ‘आई लव मोहम्मद’ पोस्टर विवाद: Highlights
- इस्लामिया मैदान (कोतवाली थाना क्षेत्र) : प्रदर्शन का मुख्य केंद्र, ज्ञापन देने की कोशिश में पुलिस-प्रदर्शनकारी भिड़े, पथराव और लाठीचार्ज, मैदान सील।
- रजा मस्जिद के बाहर : जुमे की नमाज के तुरंत बाद ‘आई लव मोहम्मद’ बैनर लहराए गए, धार्मिक नारे लगे और भीड़ सड़कों पर उतर आई।
- बिहारीपुर रोड : उपद्रवियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया, भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे गए।
- कोतवाली थाना क्षेत्र : पूरे क्षेत्र में बवाल, सड़कें और चौराहे खाली, गलियों में तनाव; पुलिस मार्च जारी।
- कानपुर कनेक्शन : विवाद की जड़ कानपुर में ‘आई लव मोहम्मद’ पोस्टर पर दर्ज FIR मानी जा रही है, जिसके विरोध में बरेली में बवाल भड़का।
- प्रशासन का बयान : नमाज शांतिपूर्ण रही, लेकिन बाद में हालात बिगड़े; शांति भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी।
