बाराबंकी में भीषण हादसा: हाईवे पर दौड़ रही तेज रफ्तार कार और ट्रक की आमने-सामने से भिड़ंत; 4 की दर्दनाक मौत

हाईवे पर दौड़ रही तेज रफ्तार कार और ट्रक की आमने-सामने से भिड़ंत; 4 की दर्दनाक मौत
X
Barabanki Road Accident: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में भीषण हादसा हो गया। सोमवार (2 जून) सुबह लखनऊ-बहराइच हाईवे पर तेज रफ्तार दौड़ रही अर्टिगा कार और ट्रक की टक्कर हो गई। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई।

Barabanki Road Accident: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में भीषण हादसा हो गया। सोमवार (2 जून) सुबह पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होकर कानपुर से गोंडा जा रहे परिवार का एक्सीडेंट हो गया। लखनऊ-बहराइच हाईवे पर तेज रफ्तार दौड़ रही अर्टिगा कार और ट्रक की आमने-सामने से टक्कर हो गई। कार आगे से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। चीख-पुकार सुनकर राहगीर पहुंचे। पुलिस को सूचना दी। कार में फंसे लोगों अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टर ने प्रॉपर्टी डीलर, उनकी पत्नी और जीजा समेत 4 लोगों को मृत घोषित कर दिया। 2 बच्चों समेत 3 लोग घायल हैं। हादसा अंचल-चंचल ढाबा के पास हुआ।

जानिए कैसे हुआ हादसा
पुलिस के मुताबिक, गोंडा के मालवीय नगर निवासी प्रॉपर्टी डीलर सुधीर मौर्य (35) अपनी पत्नी के भाई की सगाई में शामिल होने कानपुर गए थे। सगाई की खुशियां मनाकर परिवार कार से गोंडा लौट रहा था। सोमवार सुबह साढ़े पांच बजे लखनऊ-बहराइच हाईवे पर दौड़ रही कार की रामनगर के पास सामने से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई। हादसे में सुधीर मौर्य उनकी पत्नी शांति (33), जीजा रमाशंकर (38) और ड्राइवर अयान कुरैशी (23) की मौत हो गई। कुशवाहा (32), अक्ष (9) और अनवी (5) गंभीर रूप से घायल हैं।

हादसे के बाद 2 किमी लंबा जाम
हादसा इतना भयानक था कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हाईवे पर 2 किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया। सूचना पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने एक घंटे की मेहनत के बाद जाम खुलवाया। घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story