UP News: आगरा के दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप

up latest news
X

प्रतीत्मक तस्वीर 

UP News: आगरा के दयालबाग क्षेत्र के दो स्कूलों को ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली। स्कूल खाली कराए गए। तलाशी में कोई विस्फोटक नहीं मिला।

UP News: उत्तर प्रदेश के आगरा से बड़ी खबर है। दयालबाग के दो निजी स्कूलों को बुधवार (23 जुलाई) को ई-मेल पर बम धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। आंग्रेजी में आए धमकी भरे मेल में लिखा था कि कुछ ही देर में स्कूलों में विस्फोट होगा। दोनों स्कूल न्यू आगरा थाना क्षेत्र में स्थित हैं। धमकी की सूचना मिलते ही स्कूल प्रशासन ने तत्काल पुलिस को सूचित किया और एहतियातन स्कूलों को खाली करवा दिया गया। बच्चों को सुरक्षित घर भेज दिया गया और इलाके में पैनिक का माहौल बन गया।

जांच में नहीं मिला कोई विस्फोटक
पुलिस और बम और डॉग स्क्वॉड ने स्कूल परिसरों की बारीकी से तलाशी ली। कोई संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक नहीं मिला। इसके बाद पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। पुलिस अब साइबर सेल की मदद से धमकी भेजने वाले ई-मेल के स्रोत की जांच कर रही है। प्राथमिक तौर पर इसे शरारती तत्वों की हरकत माना जा रहा है, लेकिन पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।

देशभर में बढ़ी हैं बम धमकियों की घटनाएं
इससे पहले 18 जुलाई को बेंगलुरु के 40 से ज्यादा स्कूलों और दिल्ली के 20 से अधिक स्कूलों को भी ई-मेल के जरिए ऐसी ही धमकियां मिली थीं। सभी स्थानों पर बम निरोधक दस्तों ने जांच की लेकिन कोई विस्फोटक नहीं मिला।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story