मेलबर्न टेस्ट ड्रॉ, टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के हाथों 0-2 से गंवाई सीरीज

X
By - haribhoomi.com |29 Dec 2014 6:30 PM
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी 9 विकेट पर 318 रन पर घोषित करते हुए भारत के सामने 384 रनों का लक्ष्य रखा।
मेलबर्न. मेलबर्न क्रिकेट मैदान (एमसीजी) पर खेला गया ऑस्ट्रेलिया के साथ तीसरा टेस्ट मैच भारत किसी तरह ड्रॉ कराने में सफल रहा। मैच के पांचवें दिन भारतीय क्रिकेट टीम 384 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए शुरुआती खेल में ही लड़खड़ा गई। 66 ओवर खेलकर भारतीय टीम 6 विकेट खोकर 174 रन ही बना पाई। ऑस्ट्रेलिया ने चार मैचों की श्रृंखला में 2-0 की निर्णायक बढ़त के साथ बोर्डर गावस्कर ट्राफी दोबारा हासिल कर ली है। इसके साथ ही विदेशी धरती पर भारत लगातार छठी सीरीज हार गया है।
भारत की ओर से दूसरी पारी में विराट कोहली ने 54 और रहाणे ने बेहद अहम 48 रनों का योगदान दिया। इससे पहले टी टाइम तक भारत ने तीन विकेट केवल 104 रनों में ही गवां दिए। भारत लक्ष्य से तब 280 रन दूर था। भारत ने तीन विकेट शिखर धवन (0), लोकेश राहुल (1) और मुरली विजय (11) सस्ते में गंवाए। हालांकि बाद में विराट कोहली के अर्द्धशतक की बदौलत भारत कुछ खड़ा हो पाया। भारत मुश्किल से मैच ड्रॉ कराने में कामयाब हो सका।
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी 9 विकेट पर 318 रन पर घोषित करते हुए भारत के सामने 384 रनों का लक्ष्य रखा। ऑस्ट्रेलियाई पारी की घोषणा के साथ ही लंच की घोषणा हुई थी। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 530 रन बनाए थे। भारत ने जवाब में अपनी पहली पारी में 465 रन जोड़े थे। इस तरह पहली पारी के आधार पर मेजबान टीम को 65 रनों की बढ़त मिली थी।
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, कैसी रही थी ऑस्ट्रेलियाई पारी -
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS