भारत को चाहिए 108 राफेल लड़ाकू विमान, तभी रह पाएंगे हम सुरक्षित!

भारत को चाहिए 108 राफेल लड़ाकू विमान, तभी रह पाएंगे हम सुरक्षित!
X
वायुसेना को राफेल की कम से कम 6 स्क्वॉड्रनों की आवश्यकता है।
विज्ञापन
नई दिल्ली. भारतीय वायुसेना को वर्तमान में लघु बहुउद्देश्शीय लड़ाकू विमान (एमएमआरसीए) राफेल विमानों की 6 स्क्वॉड्रन यानि कुल 108 विमानों की आवश्यकता है और इसी तरह के अन्य विमानों की भी दरकार है, जिससे बल की जरुरतों को पूरा किया जा सकता है। इस साल के अंत तक फ्रांस के साथ हुए 36 राफेल (2 स्क्वॉड्रन) विमानों की खरीद के इस सौदे को अंतिम रूप दे दिया जाएगा।
इसे भी पढे़ंः नेवी मेें शामिल हुआ INS कोच्चि, जानिए क्यों है खास
ये बातें वायुसेना प्रमुख एयरचीफ मार्शल अरुप राहा ने यहां राजधानी में शनिवार को वायुसेना दिवस के पूर्व में आयोजित वार्षिक संवाददाता सम्मेलन में कही। राफेल विमानों की 2 स्क्वॉड्रन काफी नहीं हैं। वायुसेना को राफेल की कम से कम 6 स्क्वॉड्रनों की आवश्यकता है।
अगर यह सौदा ठीक रहा जिसमें राफेल फ्रंट रनर रहा है तो भारत राफेल जैसी खूबियों से लैस अन्य विमानों की ओर भी जा सकता है। वायुसेनाप्रमुख ने कहा कि हम एमएमआरसीए की तरह विविध क्षमताओं से परिपूर्ण विमान चाहते हैं। अभी मेरे दिमाग में इसकी 6 स्कवॉड्रन की बात है।
यह पूछे जाने पर कि क्या विमानों के चार अतिरिक्त स्क्वाड्रन राफेल के होंगे या अन्य विमान भी हो सकते हैं, राहा ने कहा, ‘मैं चाहूंगा कि राफेल हो लेकिन अन्य विमान भी उतने ही अच्छे हैं। यदि सौदा अच्छा हो तथा सरकार तय करे तो हमें इसी तरह के छह स्क्वाड्रन की जरूरत है।’
उन्होंने कहा, ‘विकल्प हैं। मैं यह नहीं कह सकता कि मुझे केवल राफेल चाहिए। मुझे राफेल श्रेणी विमान की क्षमता चाहिए। लिहाजा सरकार इस पर गौर करेगी तथा शीघ्रता के आधार तथा डसाल्ट एविएशन के साथ होने वाले अनुबंध की श्रेणी के आधार पर सरकार द्वारा आगे का निर्णय लिया जा सकता। मैं भविष्यवाणी नहीं कर सकता।’ उन्होंने स्वीकार किया कि भारतीय वायुसेना में 42 स्क्वाड्रन की अधिकृत क्षमता में फिलहाल ‘‘कमी’’ है। साथ ही आने वाले वषरें में कई स्क्वाड्रनों में बदले जाने के लिए और विमानों की जरूरत है।
विज्ञापन
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, पूरी खबर-
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

  • 1
  • 2
  • 3

  • विज्ञापन
    Next Story
    विज्ञापन