वीडि‍यो के नाम पर ऐसे आपकी जेब काट रहा है फेसबुक, जानि‍ए कैसे बचें

वीडि‍यो के नाम पर ऐसे आपकी जेब काट रहा है फेसबुक, जानि‍ए कैसे बचें
X
ये हेराफेरी कुछ इस तरह से की गई है कि वीडि‍यो ऑटो प्‍ले हो जाता है और साउंड म्‍यूट हो जाता है।
नई दिल्ली. ऐसा लगता है कि फेसबुक के दि‍न अब लदने वाले हैं। अपने यूजर्स की जेब काटने के लि‍ए वो रोजाना नई नई तरकीबें लगाता रहता है। फि‍लहाल फेसबुक ने न्‍यूजफीड में दि‍खने वाली वीडि‍योज को ऑटो प्‍ले कर दि‍या है। इसके बाद से यूजर्स परेशान हो गए हैं कि डाटा भी ऑटो डाउनलोड होने लगा है।
ये हेराफेरी कुछ इस तरह से की गई है कि वीडि‍यो ऑटो प्‍ले हो जाता है और साउंड म्‍यूट हो जाता है। यह फीचर पब्लिशर्स और एडवर्टइजर्स के लिए फायदेमंद होगा क्योंकि यह सोशल मीडिया पर टारगेट ऑडियंस तक पहुंचाएगा। स्मार्टफोन पर ऐसे ऑटो प्ले वीडियोज मोबाइल डाटा की अच्छी खपत करते है। आपने अपने मोबाइल फोन पर फेसबुक पर लॉग-इन किया ताकि अपने नए प्रोफाइल पिक्चर पर दोस्तों के कमेंट देख सकें लेकिन इससे पहले कि आप अपने पेज तक पहुंचे फेसबुक पर वीडियो चलने लगता है। कई बार ये वीडियो ऑटो-प्ले करके आपके डेटा का बजट बिगाड़ सकते हैं।
ऐसे ऑटो-प्ले वीडियो या तो विज्ञापन होते हैं या शायद ऐसे वीडियो जो उस वक्त ट्रेंड में होते हैं। आप अपने नेट डाटा पैक को 'वीडियो ऑटो प्ले' पर बेफिजूल खर्च नहीं करना चाहते तो फेसबुक के सेटिंग्स ऑपशन पर जा कर नेट डाटा पैक को बचा सकते है। हालांकि सोशल मीडि‍या एक्‍सपर्ट्स ने तुरंत इसका पता लगा लि‍या कि इसे बंद कैसे करते हैं, लेकि‍न आम लोगों को इसके बारे में जानकारी न होने के चलते उन्‍हें बेवजह डाटा डाउनलोडिंग का शि‍कार होना पड़ रहा है।
इस बेवजह की डाटा डाउनलोडिंग से बड़ी ही आसानी से बचा जा सकता है और इसके स्‍टेप भी बहुत आसान है। फेसबुक की सेटिंग्‍स कम जानने वालों के लि‍ए यह काम की खबर हो सकती है। फेसबुक ने जो वीडि‍यो ऑटो प्‍ले को डि‍फाल्‍ट में रखकर डाटा डाउनलोडिंग को बढ़ा दि‍या है, उससे सिर्फ तीन क्‍लि‍क में ही नि‍पटा जा सकता है।
1. सबसे पहले फेसबुक के दाएं साइट क्लिक करके सेटिंग्स ऑपशन पर जाएं।
2.मैन्यू में बाएं साइट पर वीडियो पर क्लिक करें।

3.'वीडियो ऑटो प्ले' में आपके पास तीन विकल्प हैं - 'ऑन', 'वाई-फाई ओनली' और 'ऑफ'। अगर आप चाहते हैं कि फेसबुक पर वीडियो ऑटो-प्ले न हो तो अंतिम वाला विकल्प चुनिए। अगर आप 'वाई-फाई ओनली' का विकल्प चुनते हैं तो आपके मोबाइल डेटा का इस्तेमाल नहीं होगा। जिससे ऑटो-प्ले-वीडियो की धोखाधड़ी को रोका जा सकता है।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story