होली के रंगों से मुक्ति पाने के लिए इन उपायों का करें प्रयोग

होली के रंगों से मुक्ति पाने के लिए इन उपायों का करें प्रयोग
X
होली पर जो रंग प्रयोग किए जाते हैं, वो रंग आपके त्वचा के लिए हानिकारक साबित हो सकते हैं।
नई दिल्ली. "होली है बुरा न मानो होली है" कोई भी आपसे कहेगा और आपको रंगीन कर देगा और आप कुछ न कर पाएंगे। भाई होली है ही रंगों का त्योहार तो किसी से आप कुछ कह भी नहीं सकते हैं। पर होली पर जो रंग प्रयोग किए जाते हैं, वो रंग आपके त्वचा के लिए हानिकारक साबित हो सकते हैं। इस अवसर पर आज हम आपको बताते हैं, कि कैसे होली खेलने के बाद आप अपने ऊपर लगे रंग को निकाल सकते हैं।
1. एक बात को आप बिल्कुल सुनिश्चित कर लें कि अपने ऊपर लगे रंगों को धोने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल बिल्कुल न करें। होली खेलने से पहले आप अपनी त्वचा पर नारियल तेल या किसी कोल्ड क्रीम को लगा लें। ये आपके त्वचा पर रंग को जमने नहीं देगा।
2. आपने बालों को रंगों से बचाने के लिए आप अंडे की जर्दी या दही लगा सकते हैं और होली खेलने के बाद सोफ्त शैंपू का प्रयोग कर के बाल को धो लें।
3. होली खेलने के दो दिन बाद आप आपने बालों पर दो चम्मच मेथी के बीच, तीन कप शिकाकाई पाउडर, आवंला पाउडर को पानी में ऊबालकर शैंपू में मिलाकर अपने बालों पर लगाए। उसके बाद बालों पर मेंहदी लगाएं, इससे आपके बाल झड़ेगें नहीं।
4.अपने चेहरे को रंगों से होने वाली हानि से बचाने के लिए आप दूध या दही, मीठे तेल, गुलाब जल को बेसन में मिलाकर पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाए। पांच मिनट बाद इसे पानी से धो लें। इससे आपके चेहरे पर चमक आ जाएगी।
5. अपने चेहरे पर लगे रंग को हटाने के लिए साबुन का प्रयोग करने से पहले नारियल तेल से अपने चेहरे पर इसका मसाज करें। चाहें तो आप नीबू या आटे से भी अपने चेहरे को साफ कर सकते हैं।
6. चेहरे को ज्यादा न धोएं, ज्यादा धोने से आपको जलन महसूस कर सकते हैं। धोने के लिेए आम चुरन का प्रयोग भी कर सकते हैं।
7. अगर आपके चेहरे पर किसी प्रकार का कोई जलन महसूस होता है, तो आप गुलाब जल में ग्लिसरीन मिलाकर लगा लें। इससे आपको राहत मिलेगी।
8. मार्केट में एलोवेरा और नींबू युक्त क्लीनसर आता है, जो आपके स्कीन पर लगे रंग को निकालने में आपकी मदद कर सकता है।
9. सबसे जरूरी बात जिसका आपको पालन करना है, वो ये कि कम से कम होली खेलने के एक सप्ताह तक आपको अपने चेहरे पर किसी प्रकार का कोई ब्लीच या फेसियल न करें।
आप इन सुझावों का पालन कर अपने और अपनो के लिए एक खूशहाल होली का आनंद लें सकते हैं। होली के इस रंगीन त्योहार को खुशियों के रंग से भरें मुसीबतों के रंग से नहीं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story