ऐसे बढ़ा सकते हैं मर्दाना शक्‍ति

ऐसे बढ़ा सकते हैं मर्दाना शक्‍ति
X
वक्त के पहले ही स्खलित हो जाता है हम लाएं हैं दस उपाय

नशे ही आदत या भोजन की अनियमिता के चलते बहुत से लोगों को इस बात की शिकायत रहती है कि मेरा वक्त के पहले ही स्खलित हो जाता है उनके लिए हम लाएं हैं दस ऐसे उपाय जिसे आजमा कर उनकी यह शिकायत दूर हो जाएगी।

1. संभोग करने के तीन घंटे पूर्व अन्न और जल त्याग दें।

2. हर दम पेट साफ रखें।

3. किशमिश और अखरोट खाएं।

4. प्रतिदिन प्रात: थोड़ी सी कसरत करें।

5. प्रतिदिन प्रात: 10 मिनट का ध्यान करें।

6. संभोग की प्रक्रिया शुरू करने के बाद बीच-बीच में रुकें और फिर शुरू करें।

7. फोरप्ले में ज्यादा वक्त गुजारे। सेक्स संबंध बनाने में कोई जल्दबाजी न करें।

8. सेक्स के समय मन में किसी तरह का भय, चिंता, घबराहट नहीं होना चाहिए।

9.सेक्स से पहले कोई भी ऐसी चीज न खाएं जिससे शरीर से दुर्गन्ध या कोई अन्य तेज गंध आती हो, हो सकें तो स्नान या कम से कम ब्रश कर के ही सेक्स की शुरुआत करें।

10. योग की अश्विनी मुद्रा का अभ्यास करें। इससे आप सेक्स का समय बढ़ा सकते हैं। वज्रोली मुद्रा से भी सेक्स समय को बढ़ाया जा सकता है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story