माइक्रोसॉफ्ट ला रहा है विंडोज-10, इस तरह करें इंस्टॉल

माइक्रोसॉफ्ट ला रहा है विंडोज-10, इस तरह करें इंस्टॉल
X
माइक्रोसॉफ्ट के लिए महत्वपूर्ण बाजार भारत उन 13 देशों में शामिल है, जहां कंपनी बड़े समारोह आयोजित करेगी।
नई दिल्ली. माइक्रोसॉफ्ट 29 जुलाई को दुनिया के 190 देशों में 111 भाषाओं में विंडोज-10 जारी करने जा रही है। नई पीढ़ी के विंडोज-10 को माइक्रोसॉफ्ट पूरे धूम-धड़ाके से लॉन्च करने की तैयारी है। इसके लिए दुनिया भर में प्रचार अभियान चलाया जा रहा है। कंपनी का दावा है कि नया ऑपरेटिंग सॉफ्टवेयर कंप्यूटर इस्तेमाल के तरीके में क्रांतिकारी बदलाव लाएगा।
माइक्रोसॉफ्ट के लिए महत्वपूर्ण बाजार भारत उन 13 देशों में शामिल है, जहां कंपनी बड़े समारोह आयोजित करेगी। भारतीय मूल के नडेला के फरवरी 2014 में माइक्रोसॉफ्ट का सीईओ बनने के बाद से विंडोज-10 पहला प्रमुख प्रॉडक्ट है। इसे पेश करने के लिए नई दिल्ली के साथ सिडनी, टोक्यो, सिंगापुर, बीजिंग, दुबई, नैरोबी, बर्लिन, जोहानिसबर्ग, मेड्रिड, लंदन, साओ पाउलो और न्यूयॉर्क में कार्यक्रमों का आयोजन होगा।
माइक्रोसॉफ्ट का यह पहला ऐसा ऑपरेटिंग सिस्टम है जो एक साथ कंप्यूटर, टैब्लेट, स्मार्टफोन्स, एक्सबॉक्स वन, होलोलेंस और सरफेस हब आदि के लिए आया है। इसके 7 वर्जन आएंगे जो अलग-अलग काम के लिए बनाए गए हैं। एनबीटी के अनुसार ये है विंडोज 10 की खासियत-
.
1. विंडोज 10 होम : यह आम उपभोक्ता के लिए डेस्कटॉप एडिशन है जिसमें माइक्रोसॉफ्ट की तकनीक वाला डिजिटल कोर्टाना ब्राउजर और कई ऐप्स हैं।
2. विंडोज 10 मोबाइल : यह मोबाइल फोन एडिशन है जो छोटी स्क्रीन के लिए शानदार है। इसमें यूनिवर्सल ऐप्स हैं। इसके अलावा एमएस ऑफिस का नया टच एडिशन दिया गया है।
3. विंडोज 10 प्रो : यह छोटे बिजनेस वालों के लिए है जो कंप्यूटर, टैब्लेट्स और 2 इन 1 गैजट्स पर काम करते हैं।
4. विंडोज 10 एंटरप्राइजेज : यह मझले और बड़े आकार के संगठनों के लिए बनाया गया है। संवेदनशील बिजनेस के लिए इसमें ज्यादा सुरक्षा वाले फीचर्स हैं।
5. विंडोज 10 एजुकेशन : यह स्कूल स्टाफ, ऐडमिनिस्ट्रेटर्स, टीचर्स और स्टूडेंट्स के लिए लाया गया है।
6. विंडोज 10 मोबाइल एंटरप्राइजेज : यह मोबाइल पर बिजनेस करने वालों के लिए खासतौर से तैयार किया गया है। शानदार सिक्यॉरिटी फीचर्स और डिवाइस मैनेजमेंट से लैस यह एडिशन बिजनेसमेन को ज्यादा अच्छा अनुभव देगा।
7. विंडोज 10 आईओटी कोर : यह एटीएम मशीनों, रीटेल पॉइंट वाले गैजट्स, हैंडहेल्ड टर्मिनल्स, इंडस्ट्रियल रोबॉटिक्स और कम कीमत वाली डिवाइसेज के लिए लाया गया है।
किसे मिलेगा अपग्रेड
माइक्रोसॉफ्ट ने प्रचारित किया है कि उनकी ओर से पहली बार ऑपरेटिंग सिस्टम का लेटेस्ट वर्जन मुफ्त अपग्रेड के तौर पर उपलब्ध होगा। इस फ्री अपग्रेड की पेशकश विंडोज 7 और 8 और 8.1 उपकरणों के लिए होगी यानी जो यूजर्स विंडोज के 7, 8 या 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल कर रहे हैं, वे इसे इसकी लॉन्च डेट 29 जुलाई से एक साल के अंदर फ्री में अपग्रेड कर सकेंगे। विंडोज XP, 2000, 2001 या Vista आदि के लिए यह अपग्रेड उपलब्ध नहीं है।

नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, पूरी खबर -

खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story