एक्सक्लूसिव: साय सरकार के 2 सालों ने छत्तीसगढ़ को क्या दिया? CM ने किए बड़े खुलासे; यहां देखें इंटरव्यू
Exclusive Interview: छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार ने शुक्रवार, 12 दिसंबर को अपने दो साल पूरे कर लिए। इस खास अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने INH न्यूज़ चैनल के सबसे लोकप्रिय शो ‘सार्थक संवाद’ में हरिभूमि और INH के प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी से खास बातचीत की। यह अब तक का उनका सबसे बड़ा और व्यापक इंटरव्यू है, जिसे शुक्रवार रात 7:55 बजे INH24x7 पर प्रसारित किया गया।
दो साल के कार्यकाल पर पहली बार इतने विस्तार से बात करते हुए CM साय ने कई अहम विषयों पर खुलकर अपनी राय रखी। इंटरव्यू की शुरुआत इस सवाल से हुई कि उनकी सरकार इन दो वर्षों में जनता की अपेक्षाओं पर कितनी सफल रही? मुख्यमंत्री ने अपने कामकाज, नीतियों और शासन के मॉडल को साफ शब्दों में जनता के सामने रखा।
विष्णुदेव साय कैसे केंद्र के शीर्ष नेतृत्व के नेताओं को बुला लेते है ?#SaiGovernment #ChhattisgarhNews #2YearsAchievement #ExclusiveInterview #HimanshuDwivedi #CGPolitics #DevelopmentModel #ModiGuarantee #CGGovt #ChhattisgarhUpdates #BJPChhattisgarh #BigInterview pic.twitter.com/Q5wWT5mVir
— DR. HIMANSHU DWIVEDI (@DrHimanshu73) December 12, 2025
CM साय ने नक्सलवाद पर गृह मंत्री अमित शाह द्वारा 2026 तक इसे समाप्त करने के लक्ष्य पर भरोसा जताया और बताया कि सरकार किस रणनीति के तहत आगे बढ़ रही है। बातचीत में उन्होंने महतारी वंदन योजना और 18 लाख घरों की स्वीकृति के लिए धन जुटाने की प्रक्रिया जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों का भी खुलासा किया।
विपक्ष द्वारा केंद्र-राज्य संबंधों पर लगाए जा रहे आरोपों का जवाब देते हुए CM ने कहा कि दिल्ली में बेहतर तालमेल और सहयोग ही राज्य के विकास को गति देता है। उन्होंने अपनी सरकार की ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति पर भी जोर दिया और बताया कि पिछली सरकार के अधिकारियों के साथ काम करते समय उन्हें किन चुनौतियों का सामना करना पड़ा।
सीएम साय ने बताया योजनाओं के लिए पैसा कहां से आ रहा है ?#SaiGovernment #ChhattisgarhNews #2YearsAchievement #ExclusiveInterview #HimanshuDwivedi #CGPolitics #DevelopmentModel #ModiGuarantee #CGGovt #ChhattisgarhUpdates #BJPChhattisgarh #BigInterview #NewsExclusive pic.twitter.com/FgdLwNvPoa
— DR. HIMANSHU DWIVEDI (@DrHimanshu73) December 12, 2025
इंटरव्यू में उन्होंने यह भी खुलकर बताया कि पूर्व CM डॉ. रमन सिंह के साथ उनका तालमेल कितना मजबूत है और भूपेश बघेल-चरणदास महंत के बीच वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों में कौन ज्यादा दबाव में है।
इस सुपर एक्सक्लूसिव इंटरव्यू को कल यानि शनिवार, 13 दिसंबर को दोबारा दोपहर 2. 25 बजे सिर्फ inh न्यूज़ पर देखा जा सकता है। इसके अलावा आप इसे यूट्यूब पर भी देख सकते हैं।
