मुंबई गया था 7 दिन में रोल पाने, मिला 7 साल बाद पहचान: 'सुपर 30' से 'जनहित में जारी' तक अनुद सिंह की सुनाई अपनी संघर्ष भरी कहानी

एक्टर अनुद सिंह ढाका ने हरिभूमि से साझा की अपनी 7 साल लंबी संघर्ष यात्रा की कहानी
मधुरिमा राजपाल, भोपाल।
बॉलीवुड फिल्म 'जनहित में जारी' में अपनी दमदार मौजूदगी से पहचान बनाने वाले एक्टर अनुद सिंह ढाका इन दिनों अपने अपकमिंग वेब शो की शूटिंग के सिलसिले में भोपाल में हैं। इस मौके पर उन्होंने हरिभूमि से खास बातचीत में अपने जीवन की संघर्ष-भरी कहानी साझा की।
अनुद ने बताया, ''मैं जब मुंबई गया तो सोचा था कि 7 दिन में कोई ना कोई रोल मिल ही जाएगा, लेकिन वो 7 दिन कब 7 साल में बदल गए, पता ही नहीं चला। उस दौरान सुपर 30 और छिछोरे जैसे फिल्मों में छोटे-मोटे रोल मिले, लेकिन असली पहचान मुझे जनहित में जारी से मिली।''
3 साल की उम्र में मां, 10 साल में पिता को खो दिया था
अपने जीवन के सबसे दर्दनाक मोड़ को याद करते हुए अनुद बताते हैं, “मैं जब सिर्फ 3 साल का था, तब मां का निधन हो गया और 10 साल की उम्र में पापा भी चल बसे। उस समय मेरे दादा-दादी ने मुझे बहुत प्यार से पाला और मेरी परवरिश की।”
उनका मानना है कि अगर वो आज इस मुकाम पर हैं तो उसमें उनके माता-पिता का आशीर्वाद और दादा-दादी का योगदान सबसे बड़ा है।
ज्यादा पैसे नहीं, काम चाहिए- अनुद सिंह
अनुद खुद को एक मिडिल क्लास फैमिली से बताते हुए कहते हैं कि उन्हें कभी ज्यादा पैसों या चमचमाती ज़िंदगी की चाह नहीं रही। “मुझे आज भी वो दिन याद है जब पापा मुझे स्कूटर पर स्कूल छोड़ने आते थे। मैंने कभी नहीं सोचा कि स्कूटर की जगह कार होनी चाहिए थी – मेरे लिए वो साथ ही सबकुछ था।”
'थिएटर को नजरअंदाज किया, नायर सर ने क्लास से बाहर निकाल दिया'
अनुद ने बताया कि भोपाल में उन्होंने मनोज नायर सर की एक्टिंग वर्कशॉप जॉइन की थी, लेकिन जब उन्होंने कहा कि फिल्मी एक्टिंग के लिए थिएटर जरूरी नहीं मानते हो तो क्लास छोड़ दो — तो उन्हें बाहर जाना पड़ा।
अनुद कहते हैं; ''मैं फिल्मों में एक्टिंग करना चाहता था, लेकिन वो दिन मेरी सोच को बदलने वाला था।''
अब अपने ही शहर में कर रहे हैं लीड रोल की शूटिंग
अनुद ने आगे कहा कि सुपर 30 में मेरा रोल इतना छोटा था कि नाम तक नहीं था। फिर छिछोरे में भी सीमित स्क्रीन टाइम मिला। लेकिन आज मैं अपने ही शहर भोपाल में एक लीड रोल निभा रहा हूं, ये मेरे लिए सौभाग्य की बात है।
उनकी नई वेब सीरीज में उनके अपोज़िट तेजस्वी प्रकाश होंगी और रवि किशन इस शो में विलेन की भूमिका निभाएंगे।