बस में पिटाई करने वाली बहनों का हुआ पॉलीग्राफ टेस्ट, छोटी से पूछा तुम्हारे कितने अफेयर

बस में पिटाई करने वाली बहनों का हुआ पॉलीग्राफ टेस्ट, छोटी से पूछा तुम्हारे कितने अफेयर
X
पॉलीग्राफ टेस्ट में पूजा और आरती से बस में छेड़छाड़ और मारपीट मामले को लेकर कम ही बातचीत की गई।
विज्ञापन
रोहतक. रोहतक में चलती बस में लड़कों को बेल्‍ट से बुरी तरह से पीटकर सुर्खियों में आईं हरियाणा की दोनों बहनों आरती और पूजा का दिल्‍ली में पॉलीग्राफी टेस्‍ट किया गया। दोनों बहनों का सीबीआई की लैब में टेस्ट हुआ। इससे पहले तीनों आरोपियों का भी इसी लैब में पॉलीग्राफी टेस्ट हो चुका है। एसआईटी का मानना है कि लैब जल्द ही रिपोर्ट उन्हें सौंप देगी। सूत्रों की मानें तो पॉलीग्राफी टेस्‍ट में दोनों बहनों से क्या कभी चोरी की है? क्या कभी झूठ बोला है? क्या आरोपी कुलदीप ने कंधे पर हाथ रखा था? वीडियो अपने मोबाइल से बनवाया या बनाया? जैसे दर्जनों सवाल पूछे गये। छोटी बहन से पूछा गया कि तुम्हारे कितने लव अफेयर हैं।
बताया जा रहा है कि सुबह 11 बजे एफएसएल टीम ने आरती से पूछताछ शुरू की। उससे लगभग 40 मिनट तक मौखिक पूछताछ की गई। इसके बाद पूजा से लगभग बीस मिनट पूछताछ की गई। ढाई बजे से आरती का पॉलीग्राफी टेस्ट शुरू हुआ। टीम ने आरती से एक घंटा बीस मिनट तक लगातार पूछताछ की। लगभग तीन बजकर 50 मिनट तक पूजा का पॉलीग्राफी टेस्ट हुआ। पूजा से शाम साढ़े पांच बजे तक पूछताछ हुई।
पॉलीग्राफ टेस्ट में पूजा और आरती से बस में छेड़छाड़ और मारपीट मामले को लेकर कम ही बातचीत की गई। बहनों के पिता राजेश व एडवोकेट अतर सिंह ने बताया कि सीबीआई अधिकारियों ने 10-12 प्रश्नों को 4-5 बार घूमा-घूमा कर पूछा। गौरतलब है कि इस मामले में नया मोड़ तब आ गया था जब बीते दिनों बस में सफर कर रही एक महिला ने आरोपी लड़को का पक्ष लेते हुए कहा था कि बस में लड़को ने लड़कियों के साथ कोई छेड़खानी नहीं की थी। यह विवाद तो सीट को लेकर शुरू हुआ था। 3 लड़कों की पिटाई मामले में महिला ने दावा किया था कि बस में सीट को लेकर झगड़ा इतना बढ़ा कि दोनों बहनों ने बस में सवार इन तीनों लड़कों की पिटाई कर दी। जिसे बाद में छेड़खानी का रूप दे दिया गया।
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, दोनों को वाहन में बिठाने से भी घबराते हैं लोग-
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

  • 1
  • 2
  • 3

  • विज्ञापन
    Next Story
    विज्ञापन