दिल्ली की तर्ज पर यहां ऑटो पर लागू कर दिया ऑड-ईवन
दिल्ली की तर्ज पर रोहतक में भी ऑड-ईवन लागू कर दिया गया है। लेकिन यहां कारों के बजाए ऑटो पर लागू किया गया है।

दिल्ली की तर्ज पर रोहतक में भी ऑड-ईवन लागू किया गया है। लेकिन ऑड-ईवन कार की बजाए ऑटों पर किया गया है। ट्रायल के तौर पर पुलिस ने इसे दो दिन के लिए लागू किया जाएगा। ऐसे में 7 और 8 नवंबर को पहली बार ऑटो पर ऑड-ईवन लागू होगा।
रोहतक पुलिस द्वारा ऑटो यूनियन पदाधिकारियों व चालकों के सहयोग से ऑटो रिक्शा के लिए दो दिन तक (सम-विषम) लागू किया गया है। बुधवार को एसडीएम राकेश कुमार व डीएसपी ट्रैफिक महेश कुमार ने ऑटो यूनियन पदाधिकारियों व ऑटो चालकों के साथ बैठक की। बैठक में दो दिन के लिए शहर में ऑटो रिक्शा के लिए ऑड इवन सिस्टम लागू करने पर सहमति बनी है। अभियान के तहत सम विषम सिस्टम सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक लागू रहेंगा। एसडीएम राकेश कुमार व डीएसपी ट्रैफिक महेश कुमार ने बताया कि 7 नवंबर बृहस्पितवार को विषम नम्बर वाले ऑटो शहर की सड़कों पर चलेंगे। उन्होंने बताया कि जिन ऑटो रिक्शा के रजिस्ट्रेशन नंबर का आखरी अंक 1, 3, 5, 7 या 9 आता है केवल वही ऑटो रिक्शा चलेंगे। वहीं, 8 नवंबर शुक्रवार को सम नंबर वाले ऑटो शहर की सड़कों पर चलेंगे। उन्होंने बताया कि जिन ऑटो रिक्शा के रजिस्ट्रेशन नंबर का आखरी अंक 2, 4, 6, 8 या 0 है केवल वही ऑटो रिक्शा चल सकेंगे। एसडीएम राकेश कुमार व डीएसपी ट्रैफिक महेश कुमार ने बताया कि सम विषम सिस्टम को लागू करने के लिए दो दिन पुलिस द्वारा ऑटो रिक्शा का चैकिंग अभियान भी चलाया जाएगा। सम विषम सिस्टम के विरूद्ध चलने वाले ऑटो चालको के खिलाफ यातायात नियमों के तहत कार्यवाही की जाएगी। 9 नवंबर को पहले की तरह ही सभी ऑटो रिक्शा शहर की सड़कों पर चल सकेंगे। इस मौके पर प्रभारी ट्रैफिक निरीक्षक गोरव, निरीक्षक शमशेर सिंह, मोहर ट्रैफिक थाना मुख्य सिपाही राजेश कुमार, ऑटो चालक यूनियन पदाधिकारी विक्की पहलवान, मेहर सिंह पांचाल, नरेश, सुरेश शर्मा, राजू, गोरव, संजय कुमार, आजाद सिंह, सोनू, सुरेश, उमेद सिंह, दर्शन कुमार मौजूद रहे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App