प्रद्युमन हत्याकांड में जांच के लिए सीबीआई को मिली अधिसूचना, केस दर्ज

X
By - टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्ली |22 Sept 2017 6:46 PM IST
प्रद्युमन के परिवार ने आज ही अपने वकील के जरिए एक तरह से अल्टीमेटम तक दे डाला था।
विज्ञापन
रयान इंटरनेशनल स्कूल के छात्र प्रद्युमन की हत्या के मामले में सीबीआई को हरियाणा सरकार की वो अधिसूचना मिल गई है, जिसमें उसे इस मामले की जांच करनी है। इस नोटिफिकेशन के साथ ही सीबीआई ने केस दर्ज कर लिया है।
CBI to register case regarding #Pradyuman's murder, today.
— ANI (@ANI) September 22, 2017
बता दें कि आज ही प्रद्युमन के परिवार ने एक तरह से अल्टीमेटम तक दे डाला था। प्रद्युमन के परिवार के वकील सुनील टेकरीवाल ने कहा था कि अगर सीबीआई ने आज या कल में जांच शुरू नहीं की तो इसके लिए सोमवार को सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया जाएगा।
#FLASH Notification regarding #Pradyuman murder case received by CBI.
— ANI (@ANI) September 22, 2017
बता दें कि इस मामले में हरियाणा सरकार पहले ही सीबीआई जांच का ऐलान कर चुकी थी, इस संबंध की अधिसूचना सीबीआई को नहीं मिली थी। इस वजह से सीबीआई जांच में देरी हो रही थी।
इस बीच रयान इंटरनेशनल स्कूल के मालिकों पर भी गिरफ्तारी की तलवार लटक गई है। सीबीआई के केस दर्ज होते ही रयान इंटरनेशनल स्कूल के मालिकों को पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है। इसके साथ ही उनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Tags
विज्ञापन
Next Story
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS