जींद में ओटीपी नम्बर पूछ लगाया एक लाख दो हजार का चूना
जींद में क्रेडिट कार्ड बनवाने का झांसा दे ओटीपी नम्बर पूछ कर एक महिला उपभोक्ता के खाते से एक लाख दो हजार रुपये निकलवाने पर सदर थाना नरवाना पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ चोरी तथा धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।

जींद में क्रेडिट कार्ड बनवाने का झांसा दे ओटीपी नम्बर पूछ कर एक महिला उपभोक्ता के खाते से एक लाख दो हजार रुपये निकलवाने पर सदर थाना नरवाना पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ चोरी तथा धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। गांव दनौदा कलां निवासी बीरमती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गत 17 अक्टूबर को उसके फोन पर कॉल आई। कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को बैंक का अधिकारी बताकर क्रेडिट कार्ड बनवाने की बात कही। कॉल करने वाले व्यक्ति पर विश्वास कर उसने ओटीपी नम्बर उसे बता दिया।
जिसके बाद उसके खाते से एक लाख दो हजार रुपये की राशि गायब हो गई। सदर थाना नरवाना पुलिस ने बीरमती की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ चोरी तथा धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App