शराब के ठेके पर वारदात का प्रयास, विरोध करने पर पिस्तौल छोड़कर भागे बदमाश

शराब के ठेके पर वारदात का प्रयास, विरोध करने पर पिस्तौल छोड़कर भागे बदमाश
X
आरोपितों ने पिस्तौल निकालकर फायरिंग की कोशिश की लेकिन विरोध के चलते पिस्तौल मौके पर छोड़कर फरार हो गए।

रोहतक के समरगोपालपुर में शराब के ठेके पर तीन बदमाशों ने वारदात का प्रयास किया। आरोपितों ने पिस्तौल निकालकर फायरिंग की कोशिश की लेकिन विरोध के चलते पिस्तौल मौके पर छोड़कर फरार हो गए। सूचना मिलने पर थाना बहुअकबरपुर पुलिस मौैके पर पहुंची और पिस्तौल को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।

गांव निदाना निवासी राजेश कुमार ने शिकायत में बताया कि उसका समरगोपालपुर रोड पर प्लॉट है। जिसमें दो कमरे हैं। एक कमरे में शराब का ठेका है, जबकि दूसरेे कमरे में उसकी अपनी दुकान है। शराब के ठेके पर अमित निवासी गांव गिरावड़ नौकरी करता है।

सोमवार की रात करीब आठ बजे अमित अपने घर चला गया। इस दौरान ठेके पर वह मौजूद था जबकि उसकी दुकान पर उसका भतीजा अवनीश बैठा हुआ था। इसी दौरान बाइक सवार तीन युवक आए और शराब की बोतल की कीमत पूछने लगे।

जब शराब की कीमत बताई तो आरोपित ने जेब से पिस्तौल निकालते हुए फायरिंग का प्रयास किया। पिस्तौल देखते ही उसने आरोेपित की पिस्तौल पकड़ ली और शोर मचाया। इसी दौरान लोगों को आते हुए देखकर आरोपित पिस्तौल छोड़कर फरार हो गए। पुलिस मौके पर पहुंची और केस दर्ज कर लिया।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story