हरियाणा मुक्त विद्यालय का परीक्षा परिणाम घोषित, बेहतर नहीं रहा रिजल्ट
बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि सैकेंडरी की परीक्षा में 36,378 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए थे, जिनमें से 11,963 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए।

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा हरियाणा मुक्त विद्यालय सैकेण्डरी/सीनियर सैकेण्डरी (सी.टी.पी./रि-अपीयर) परीक्षा सितम्बर-2019 का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। सैकेण्डरी की परीक्षा में परीक्षार्थियों का परिणाम 32.89 प्रतिशत तथा सीनियर सैकेण्डरी की परीक्षा में परीक्षार्थियों का परिणाम 28.32 प्रतिशत रहा है।
बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि सैकेंडरी की परीक्षा में 36,378 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए थे, जिनमें से 11,963 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। इस परीक्षा में 22,507 लड़के प्रविष्ठ हुए थे, जिनमें से 7,609 उत्तीर्ण हुए, इनकी पास प्रतिशतता 33.81 रही है, जबकि 13,871 प्रविष्ठ लड़कियों में से 4,354 उत्तीर्ण हुई, इनकी पास प्रतिशतता 31.39 रही है।
सीनियर सैकेण्डरी परीक्षा परिणाम की जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि इस परीक्षा में 22,677 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए थे, जिनमें से 6,421 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। इस परीक्षा में 15,317 लड़के प्रविष्ठ हुए थे, जिनमें से 4,239 उत्तीर्ण हुए, इनकी उत्तीर्ण प्रतिशतता 27.68 रही है, जबकि 7,360 प्रविष्ठ लड़कियों में से 2,182 उत्तीर्ण हुई, इनकी उत्तीर्ण प्रतिशतता 29.65 रही है।
बोर्ड सचिव ने बताया कि सैकेण्डरी की परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्र के परीक्षार्थियों की पास प्रतिशतता 33.86 रही, जबकि शहरी क्षेत्र के परीक्षार्थियों की पास प्रतिशतता 29.79 रही है तथा सीनियर सैकेण्डरी की परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्र के परीक्षार्थियों की पास प्रतिशतता 28.81 रही, जबकि शहरी क्षेत्र के परीक्षार्थियों की पास प्रतिशतता 27.05 रही है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App