12 वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को ऑनलाइन पढ़ाने का निर्णय

12 वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को ऑनलाइन पढ़ाने का निर्णय
X
हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने बताया कोरोना महामारी के चलते लिया गया निर्णय

चंडीगढ़। हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते प्रदेश के सरकारी स्कूलों के पहली से 12 वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को सामान्य परिस्थितियां होने तक ऑनलाइन पढ़ाने का निर्णय लिया है। स्कूल खुलने तक विद्यार्थियों को घर पर ही रहकर अपने अभिभावकों की मदद से तथा फोन एवं वाट्सएप के माध्यम से अध्यापकों की सहायता से पढ़ाई करनी होगी।

शिक्षा मंत्री ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिवर्ष नए शैक्षिक सत्रों का आरंभ एक अप्रैल से शुरू होता है,परंतु इस साल कोरोना वायरस की महामारी के चलते पूरे देश में लॉकडाउन है जिसके के कारण यह सत्र अभी तक शुरू नहीं किया जा सका है। विद्यार्थियों की पढ़ाई का नुकसान न हो, इसलिए स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा विभिन्न ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म बनाए गए हैं और इस बारे में सभी को पहले ही सूचित भी किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि विभाग ने ई-लर्निंग में मदद करने के लिए वेबसाइट www.haryanaedusat.com बनाई है।

उन्होंने बताया कि अध्यापक प्रतिदिन सुबह साढ़े 9 बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे तक विद्यार्थियों को फोन व वाट्सएप के माध्यम से पाठ पढ़ाएंगे और इस प्रकार विद्यार्थी घर पर रहकर अपने माता-पिता व बड़ों की मदद से अध्ययन करेंगे, इससे विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई में निरंतरता बनाए रखने में मदद मिलेगी। उन्होंने आगे जानकारी दी कि उक्त वेबसाइट में शिक्षा विभाग की विभिन्न अन्य पहल जैसे 'दीक्षा' और 'चॉक-लिट' के लिंक भी होंगे। यही नहीं विद्यार्थियों की लर्निंग का परीक्षण करने के लिए वेबसाइट पर 'ऑब्जेक्टिव टाइप क्वेश्चन बैंक' भी जोड़ा जा रहा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story