सीएम खट्टर ने ली विधायकों की क्लास, पानीपत से दिल्ली हाई-वे होगा 12 लेन का

X
By - haribhoomi.com |30 Oct 2015 12:00 AM IST
हरियाणा भाजपा विधायक दल की बैठक सीएम की अध्यक्षता में हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन
चंडीगढ़. हरियाणा भाजपा विधायक दल की बैठक सीएम की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान उन्होंने पार्टी विधायकों के साथ में एक साल पूरा होने पर विचार विर्मश किया। सीएम ने कुंडली में होने वाली पीएम नरेंद्र मोदी की रैली पर भी साथी विधायकों से विचार विर्मश किया। बैठक के दौरान जानकारी दी गई कि नेशनल हाईवे नंबर एक पर दिल्ली से पानीपत तक का नेशनल हाईवे अब 12 लेन का बनेगा। इसका शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 नवंबर को करेंगे। शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने बताया कि मोदी कुंडली-गाजियाबाद-पलवल ईस्टर्न पेरीफेरी रोड और केएमपी एक्सप्रेसवे के कुंडली-मानेसर भाग के निर्माण की आधारशिला रखेंगे। तथा पहली नवंबर को हरियाणा अपने गठन के 50वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। पहली नवम्बर, 2016 को स्वर्ण जयन्ती वर्ष मनाया जाएगा।
आठ लेन वाले और लगभग 135 किलोमीटर लंबे केएमपी प्रोजेक्ट पर करीब 3000 करोड़ रुपये का खर्च आना है। इस परियोजना का एक बड़ा फायदा यह भी है कि उत्तरी हरियाणा के अलावा जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड व यूपी का सीधा जुड़ाव दक्षिणी हरियाणा के अलावा राजस्थान, गुजरात व महाराष्ट्र के साथ हो सकेगा। दूसरा, इससे दिल्ली पर ट्रैफिक का दबाव कम होगा। केवल वही वाहन दिल्ली में प्रवेश करेगा, जिसका वहां जाना जरूरी है। यह एक्सप्रेस-वे कुंडली (सोनीपत) में नेशनल हाईवे नंबर एक से शुरू होकर बहादुरगढ़ में नेशनल हाईवे नंबर 10, मानेसर-गुड़गांव में नेशनल हाईवे नंबर 8 तथा पलवल में नेशनल हाईवे नंबर 2 को आपस में जोड़ेगा। ऐसे में उत्तरी राज्यों का हेवी ट्रैफिक दिल्ली के अंदर से होते हुए गुजरने की बजाय इस एक्सप्रेस-वे के रास्ते राजस्थान, गुजरात व महाराष्ट्र आदि राज्यों में सीधा जा सकेगा।
सोनीपत के कुंडली बार्डर से लेकर पानीपत के बीच नेशनल हाईवे को 12 लेन का बनाया जाना है। 2250 करोड़ रुपये के इस प्रोजेक्ट के टेंडर भी हो चुके हैं और बस काम शुरू होना है। इसमें हाईवे के दोनों और दो-दो लेन की सर्विस लेन बननी हैं और 8 लेन का मेन हाईवे होगा। इस पर चार फ्लाईओवर व दो फुट ओवरब्रिज बनाए जाने हैं। इसके अलावा हाईवे पर आने वाले हर गांव को पार-पथ दिया जाएगा और कई जगह ओवरब्रिज भी प्रस्तावित हैं। इस प्रोजेक्ट के तहत जो पहले से निर्मित फ्लाईओवर हैं, बाद में उन्हें भी 6 लेन करने का प्रस्ताव है। इनमें गन्नौर, समालखा व मुरथल के फ्लाईओवर शामिल हैं। इसके अलावा सिंधु बार्डर, कुंडली और प्याऊमनियारा पर इस प्रोजेक्ट के तहत ही फ्लाईओवर बनाये जाएंगे।
विज्ञापन
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, खबर से जुड़ी अन्य जानकारियां -
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
विज्ञापन
Next Story
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS