हरियाणा के हर गांव में होगा संघ, देश निर्माण में करेंगे भागीदारी: मोहन भागवत

हरियाणा के हर गांव में होगा संघ, देश निर्माण में करेंगे भागीदारी: मोहन भागवत
X
भागवत ने कहा कि युवा स्वार्थ को खत्म करके मजबूत हिंदुस्तान को खड़ा करें।

रोहतक. राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरसंघ चालक डॉ. मोहन भागवत ने कहा कि संघ राजनीति नहीं करता है। संघ मजबूत भारत निर्माण के लिए युवाओं को तैयार करता है। ऐसे युवा भारत मां की रक्षा के लिए काम करते हैं। उन्होंने हजारों की संख्या में पहुंचे प्रदेश के युवाओं का अाह्वाहन किया कि अब हरियाणा के हर गांव में संघ नजर आना चाहिए।

भारत को बनाएंगे दुनिया का गुरू, हजारों युवाओं से RSS प्रमुख मोहन भागवत हुए रूबरू

युवा स्वार्थ को खत्म करके मजबूत हिंदुस्तान को खड़ा करें। श्री बाबा मस्तनाथ विवि परिसर में रविवार को तीन दिवसीय तरुणोदय 2015 शिविर का समापन हुआ। इसमें करीब घंटे भर के जोश से भरे भाषण में डॉ. भागवत ने कहानियां सुनाते हुए युवाओं को प्रेरित किया, वहीं चेताते हुए कहा कि जातपात और निजी स्वार्थ नहीं चलेगा।

हरियाणा सरकार का पहला बजट पेश, जनता पर कोई नया टैक्स नहीं लगाया: कैप्‍टन अभिमन्‍यु

खुद को बदलकर संघर्ष करना होगा। भगवान श्री राम और श्री कृष्ण ने भी संघर्ष किया था। डॉ. भागवत ने कहा कि पूरी दुनिया हमारी तरफ देख रही है, लेकिन हमें यह सोचना होगा कि क्या हम जाग रहे हैं। हालांकि हम पाएंगे कि हम जाग रहे हैं, लेकिन यह जागना नहीं है।

किसानों की जमीन से नहीं होगी छेड़छाड़- चौ. बीरेंद्र सिंह

असली जागना वह है, जो देश के काम आए। कुछ ऐसा करें, जिसे राष्ट्र को सर्मपित किया जा सके। डॉ. भागवत ने कहा कि अब दिल्ली में तीन से पांच अप्रैल तक अखिल भारतीय स्तर पर सेवा संगम होगा। इसमें संघ खुलकर विचार रखेगा।

सबसे पहले देश: योगेश्वर दत्त: ओलंपिक में देश का डंका बजाने वाले अंतरराष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी योगेश्वर दत्त ने कहा कि सबसे पहले देश है। देश से बढ़कर कोई नहीं होता। यहां आकर बेहद ही अच्छा लगा। संघ शिविर में अनुशासन, राष्ट्रभक्ति सीखने व देखने को मिली। संघ शिविर में पहुंचकर बेहद खुश हूं।
नीचे की स्लाइड्स में जानिए, क्‍या बोले भागवत -
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

  • 1
  • 2

  • Next Story