दबंगों को तंग आकर बेबस ने पीएम से मांगी इच्‍छा मृत्‍यु की इजाजत

दबंगों को तंग आकर बेबस ने पीएम से मांगी इच्‍छा मृत्‍यु की इजाजत
X
राजस्व विभाग के अधिकारी इन अदालती आदेशों का पालन नहीं करा पा रहे हैं।

गुड़गांव. रिठौज गांव के एक ग्रामीण ने अपने क्षेत्र के दबंगों से परेशान होकर प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर इच्छा मृत्यु की अनुमति देने की मांग की है। पीड़ित का कहना है कि जिला प्रशासन भी उसकी नहीं सुन रहा है तो ऐसे नारकीय जीवन जीने से अच्छा है कि मौत को ही गले लगा लिया जाए। ग्रामीण ने अपने इस पत्र की प्रतियां महामहिम राष्ट्रपति व गुड़गांव के पुलिस आयुक्त को भी भेजी है।

ग्रामीण जीत राम पुत्र लिक्खी ने अपनी गुहार में कहा है कि उसी के गांव के कुछ दबंगों ने उसकी जमीन हड़पनी चाही थी तो उसने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था। गुड़गांव के तीन न्यायालयों में उसकी जमीन के मामलों की सुनवाई हुई। सभी अदालतों ने उसके पक्ष में फैसला दिया।

लेकिन क्षेत्र के राजस्व विभाग के अधिकारी इन अदालती आदेशों का पालन नहीं करा पा रहे हैं। जिससे उसे जहां तरह-तरह की पेरशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं वह मानसिक रूप से भी पीड़ित हो चुका है। पीड़ित ने अपनी गुहार में कहा है कि इन दबंगों ने उसके व उसके परिजनों से मारपीट भी की थी। जिला सत्र न्यायलय इस मामले में दबंगों को सजा भी दे चुका है। लेकिन, ये लोग बाज नहीं आ रहे हैं।

उन्होंने वर्ष 2010 की 1 सिंतबर को उसके ऊपर जानलेवा हमला किया था। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला भी दर्ज कराया था, लेकिन चार साल बीत जाने के बाद भी आज तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पीड़ित ने संबंधित अधिकारियों पर आरोप लगाए हैं कि वे दबंगों से फैसला करने के लिए उस पर दबाव बना रहे हैं। उच्चाधिकारी भी उसे न्याय नहीं दिलवा पा रहे हैं। अब उसके पास केवल मौत को लगाने के सिवाय औरकोई चारा नहीं रह गया है।

नीचे की स्‍लाइड्स में जानि‍ए, जबलपुर के प्रोफेसर ने भी की इच्‍छा मृत्‍यु की मांग -

खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को
फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

  • 1
  • 2
  • 3
  • 4

  • Next Story