हार्दिक पटेल की अमित शाह को नसीहत, आरक्षण आंदोलन में न करें हस्तक्षेप

X
By - haribhoomi.com |14 Oct 2015 6:30 PM
पटेल ने कहा कि हम केवल इस वजह से नहीं रूक जाएंगे कि आप ऐसा चाहते हैं। जब तक मैं जिंदा हूं, आंदोलन नहीं रूकेगा।
अहमदाबाद. पटेल आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से कहा कि वह अति पिछड़ा वर्ग आरक्षण श्रेणी में पटेल समुदाय को शामिल करने की मांग को लेकर जारी आंदोलन में दखल ना दें। अमित शाह को दिए गए एक खुले संदेश में हार्दिक ने कहा कि आंदोलन केवल इस कारण से नहीं रुक जाएगा कि बीजेपी अध्यक्ष ऐसा चाहते हैं। हार्दिक ने सोशल मीडिया पर डाले गए संदेश में कहा कि मैं अमित शाह से आरक्षण की मांग को लेकर जारी पटेल समुदाय के आंदोलन से दूर रहने का अनुरोध करता हूं।
हम केवल इस वजह से नहीं रूक जाएंगे कि आप ऐसा चाहते हैं। जब तक मैं जिंदा हूं, आंदोलन नहीं रूकेगा। और अगर आप तब भी बल का इस्तेमाल कर आंदोलन को कुचलना चाहते हैं तो फिर आपको मेरी जान लेनी होगी। आरक्षण आंदोलन में दखल ना दें अमित शाह: हार्दिक पटेल हार्दिक पटेल ने बुधवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से कहा कि वह अति पिछड़ा वर्ग आरक्षण श्रेणी में पटेल समुदाय को शामिल करने की मांग को लेकर जारी आंदोलन में हस्तक्षेप नहीं करें।
हार्दिक ने कहा कि अगर आप मुझे मार भी दें तब भी हजारों दूसरे हार्दिक उभरेंगे। हमारी मांगों को मानने की कोशिश करें और हमें न्याय दें। नहीं तो आप जो कुछ कर सकते हैं, वह करें। पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के नेतृत्वकर्ता ने कहा कि हमारे आंदोलन में हस्तक्षेप ना करें क्योंकि हम हरेन पांड्या, अमित जेठवा या संजय जोशी नहीं हैं।
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, खबर से जुड़ी अन्य जानकारी-
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS